नई दिल्ली: भारत के बुलेट ट्रेन को लेकर एक अपडेट सामने आईं है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज मंगलवार को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि प्रोजेक्ट के तहत 300 किलोमीटर का वायाडक्ट पूरा हो गया है. मंत्री अश्विनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर एक वीडियो जारी की और लिखा, "300 किमी वायाडक्ट पूरा. -- बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट."यह प्रोजेक्ट मुंबई से अहमदाबाद के बीच बनाया जा रहा है और इसे नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) बना रही है. इस रूट पर मुंबई का बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्टेशन एकमात्र अंडरग्राउंड (भूमिगत) स्टेशन होगा. यहां खुदाई का 76% काम पूरा हो गया है. कुल 18.7 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी निकालनी है, जिसमें से 14.2 लाख क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली जा चुकी है.स्टेशन के तीन बैचिंग प्लांट लगे हैं, जो हर घंटे 120 क्यूबिक मीटर कंक्रीट तैयार करते हैं. वहां आइस प्लांट और चिलर प्लांट भी लगाए गए हैं ताकि कंक्रीट का तापमान कंट्रोल में रहे. एक आधुनिक लैब भी बनाई गई है, जहां कंक्रीट की जांच की जाती है. स्टेशन की नींव M-60 ग्रेड के मजबूत कंक्रीट से बनाई जा रही है और हर स्लैब के लिए 3,000 से 4,000 क्यूबिक मीटर कंक्रीट की जरूरत होती है. खासियत क्या है मुंबई स्टेशन की खास बात यह है कि इसका प्लेटफॉर्म जमीन से 26 मीटर नीचे होगा. स्टेशन में तीन मंजिलें होंगी प्लेटफॉर्म, कॉनकोर्स और सर्विस फ्लोर. खुदाई 32 मीटर गहराई तक की जा रही है, जो लगभग 10 मंजिला इमारत के बराबर है. स्टेशन में 6 प्लेटफॉर्म होंगे, जो 415 मीटर लंबे होंगे, ताकि 16 डिब्बों की बुलेट ट्रेन आसानी से आ-जा सके. स्टेशन को मेट्रो लाइन और सड़क से जोड़ा जाएगा. दो रास्ते होंगे—एक मेट्रो के लिए और दूसरा MTNL बिल्डिंग की ओर.इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए आरामदायक सुविधाएं होंगी. रोशनी के लिए स्काईलाइट लगाई जा रही है, जिससे प्राकृतिक रोशनी अंदर आ सके. यह प्रोजेक्ट भारत में तेज़ और आधुनिक ट्रेन यात्रा की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है.
You may also like
भाजपा शासित राज्य में नया कदम: मदरसों के पाठ्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' की वीरगाथा शामिल
Pakistan Army Chief Asim Munir Promoted To Field Marshal : भारत से मात खाया पाकिस्तान खुद ही थपथपा रहा अपनी पीठ, सेना प्रमुख असीम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल
Hailey Bieber ने साझा की मातृत्व के दौरान जीवन-धातक जटिलताओं का अनुभव
जोधपुर में दर्दनाक हादसा! रोडवेज बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर से मची चीख-पुकार, इतने लोग बुरी तरह घायल
राहुल गांधी की पाक सेना प्रमुख से तुलना: भाजपा के पोस्ट पर छिड़ा सियासी घमासान