Next Story
Newszop

Aditya Infotech IPO ने मचाया धमाल, रिटेल कैटेगरी 21 गुना से अधिक सब्सक्राइब, लिस्टिंग पर 42% मुनाफे की उम्मीद

Send Push
आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड का आईपीओ 29 जुलाई को खुला था और 31 जुलाई तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन यानी 30 जुलाई तक यह इश्यू कुल 7.27 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। खास बात यह रही कि रिटेल निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और उनका कोटा 21.27 गुना भर गया। नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों (NII) की कैटेगरी में भी 12.08 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया। हालांकि, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की हिस्सेदारी अब तक कमजोर रही, जहां सिर्फ 0.25 गुना सब्सक्रिप्शन अब तक मिला है।



ग्रे मार्केट में भारी प्रीमियम, 42% लिस्टिंग गेन की उम्मीदAditya Infotech के शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 960 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि इश्यू प्राइस 675 रुपये के मुकाबले करीब 285 रुपये का प्रीमियम है। यानी निवेशकों को लगभग 42.2% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है। यह आंकड़ा बताता है कि बाजार में इस IPO को लेकर कितना उत्साह है। कंपनी के शेयर 5 अगस्त को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है।



कंपनी की पृष्ठभूमि और बिजनेस मॉडलAditya Infotech भारत में इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा उपकरणों के लिए एक प्रमुख वैल्यू-ऐडेड डिस्ट्रीब्यूटर (VAD) है। कंपनी Dahua, Seagate, TP-Link, Panasonic जैसे इंटरनेशनल ब्रांड के साथ साझेदारी में काम करती है और 650 से अधिक शहरों में 15,000 से ज्यादा चैनल पार्टनर के जरिए अपने उत्पाद वितरित करती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मंा वीडियो सर्विलांस, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और नेटवर्किंग सॉल्यूशंस शामिल हैं, जो सरकारी विभागों, कॉरपोरेट्स और SMEs को बेचे जाते हैं।



वित्तीय प्रदर्शन और ग्रोथवित्त वर्ष 2022 से 2024 के बीच कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ CAGR 24% रही है, जो 2,090 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,212 करोड़ रुपये तक पहुंची। इसी दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 102 करोड़ रुपये से बढ़कर 210 करोड़ रुपये हो गया। EBITDA मार्जिन भी 9.6% से बढ़कर 10.7% तक हुआ है। हालांकि, विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी की कार्यशील पूंजी पर निर्भरता ज्यादा है और यह वैश्विक सप्लाई चेन रिस्क से प्रभावित हो सकती है।



वैल्यूएशन, रिस्क और ब्रोकरेज की रायIPO के ऊपरी प्राइस बैंड 675 रुपये पर कंपनी का P/E रेशियो 36.2x बनता है, जो इसके प्रतिस्पर्धियों Redington और Ingram Micro की तुलना में काफी ज्यादा है। इस इश्यू से जुटाए गए पैसे का बड़ा हिस्सा, करीब 600 करोड़ रुपये,वर्किंग कैपिटल के लिए उपयोग होगा, जबकि बाकी रकम जनरल कॉरपोरेट उपयोगों के लिए रखी गई है।



Bajaj Broking ने इस IPO को ‘Subscribe with Caution’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की ब्रांड वैल्यू और वितरण नेटवर्क मजबूत है, लेकिन हाई वैल्यूएशन और केवल मध्यम स्तर की रिटर्न रेशियो (RoE 22%, RoCE 20%) निवेशकों के लिए चिंता का विषय हो सकते हैं।



(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)

Loving Newspoint? Download the app now