Next Story
Newszop

आभूषण बनाने वाली कंपनी के सब्सक्रिप्शन की रफ्तार बेहद सुस्त, GMP में कोई हलचल नहीं

Send Push
केनरिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ (Kenrik Industries IPO) 8.75 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 29 अप्रैल को खुला और सब्सक्रिप्शन के तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक पूरी तरह सब्सक्राइब नहीं हो पाया। यह 34.98 शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है।सब्सक्रिप्शन के पहले दिन इस इश्यू को 25 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटेगरी में 49 प्रतिशत और एनआईआई कैटेगरी में 2 प्रतिशत। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन भी रफ्तार पहले दिन जैसी रही और यह इश्यू कुल मिला कर 49 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में 94 प्रतिशत और एनआईआई कैटेगरी में 3 प्रतिशत।सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन रफ्तार और धीमी हो गई। यह कुल मिलाकर 77 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में 1.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि एनआईआई कैटेगरी 6 प्रतिशत बुक हुई।केनरिक इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस 25 रुपये प्रति शेयर है। एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 6 हजार शेयरों का है और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 50 हजार रुपये है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Kenrik Industries IPO GMP शून्य रुपये है।यह कंपनी भारतीय पारंपरिक आभूषणों के डिजाइन और डिस्ट्रीब्यूशन के व्यवसाय में है। कंपनी अहमदाबाद स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग सेंटर के जरिए बी2बी मॉडल पर काम करती है और उच्च गुणवत्ता वाले गहनों की रेंज प्रदान करती है।केनरिक इंडस्ट्री पारंपरिक हस्तनिर्मित सोने के आभूषण बनाती है, जिनमें बेशकीमती और अर्ध-बेशकीमती रत्नों जैसे हीरे, रूबी और क्यूबिक जिरकोनिया जड़े होते हैं।कंपनी की उत्पाद रेंज में रिंग्स, इयररिंग्स, बाजूबंद, पेंडेंट, नथ, ब्रेसलेट, चेन, नेकलेस, चूड़ियां आदि शामिल हैं। इसका ग्राहक आधार हाई-एंड, मिड-मार्केट और वैल्यू मार्केट सेगमेंट में फैला हुआ है।यह इश्यू 6 मई को बंद होगा। शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 7 मई को अंतिम रूप दिया जाएगा। 8 मई को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे और कंपनी को 9 मई को BSE SME पर शेयर के लिस्ट होने की उम्मीद है।(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं)
Loving Newspoint? Download the app now