भारतीय शेयर बाजार में आज विजय केडिया का नाम काफी बड़ा है. वह शेयर बाजार के एक दिग्गज इन्वेस्टर हैं, जिन्होंने स्टॉक्स में निवेश करके 1399 करोड़ रुपये की संपत्ति बनाई है. विजय केडिया की कहानी काफी प्रेरणादायक है. आपको बता दें कि अपने शुरूआती जीवन ने उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा था, जब उनके पास अपने बच्चे के लिए दूध खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे. इतना ही नहीं उन्हें अपनी मां के गहने तक बेचने पड़े. साथ ही छोटी उम्र में ही उनके सर पर परिवार की जिम्मेदारी आ गई, क्योंकि विजय के पिता का निधन हो गया था, जब विजय 10वीं कक्षा में थे. आइए जानते हैं विजय केडिया की कहानी के बारे में.
स्टॉक ब्रोकर परिवार में जन्मविजय केडिया का जन्म एक मारवाड़ी स्टॉक ब्रोकर परिवार में कोलकाता में हुआ था. उनके पिता के स्टॉक ब्रोकर थे. वहीं उनका परिवार इसी व्यवसाय में था. 14 साल की उम्र से ही विजय केडिया भी अपने पिता के साथ ट्रेडिंग से जुड़ गए. हालांकि, उन्हें इस कार में कोई दिलचस्पी नहीं थी. साल 1978 में विजय केडिया के पिता का निधन हो गया, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. पिता की मृत्यु के समय विजय 10वीं कक्षा में थे. ऐसे में उनकी पढ़ाई पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ा. मां के कहने पर किसी तरह से विजय ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और घर चलाने के लिए उन्होंने शेयर बाजार में ही ट्रेडिंग करना शुरू किया.
ट्रेडिंग में हुआ भारी नुकसानशुरुआत में ट्रेडिंग करने से विजय ने थोड़ा बहुत कमाई की, जिससे उनका घर का खर्चा चलता रहा. इसी बीच विजय की शादी भी हो गई. एक समय ऐसा भी आया जब विजय को ट्रेडिंग से काफी नुकसान हुआ और उनकी आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई. उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास उनके बच्चे के लिए दूध खरीदने के लिए 14 रुपये भी नहीं थे. इस स्थिति से जूझते हुए विजय ने आगे लड़ने का फैसला लिया और वह कोलकाता छोड़कर मुंबई में शिफ्ट हो गए.
मुंबई में किस्मत ने दिया साथसाल 1990 की शुरूआत में विजय मुंबई आ गए. यह समय वह समय था जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में हर्षद मेहता का बोल बाला था. साल 1992 में बुल रन आया और इससे विजय केडिया ने अच्छा पैसा कमाया. इस दौरान विजय ने 35000 रुपये के पंजाब ट्रैक्टर के शेयर खरीदे और देखते ही देखते इन शेयरों का भाव 5 गुना तक बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने ACC सीमेंट के शेयर खरीदे, जिनकी कीमत 10 गुना तक बढ़ गई. बस यही से विजय केडिया शेयर बाजार में एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते गए और एक सफल निवेशक बनें.
शेयरों में लंबे समय तक निवेशविजय केडिया का मूल मंत्र शेयरों में लंबे समय तक निवेश करना है. अपने लंबे समय तक निवेश के जरिए उन्होंने अपने निवेश को 3, 5 और 10 गुना तक बढ़ाया है. आज विजय केडिया के पास 18 कंपनियों की हिस्सेदारी है. इनकी नेटवर्थ कुल 1399 करोड़ रुपये है.
स्टॉक ब्रोकर परिवार में जन्मविजय केडिया का जन्म एक मारवाड़ी स्टॉक ब्रोकर परिवार में कोलकाता में हुआ था. उनके पिता के स्टॉक ब्रोकर थे. वहीं उनका परिवार इसी व्यवसाय में था. 14 साल की उम्र से ही विजय केडिया भी अपने पिता के साथ ट्रेडिंग से जुड़ गए. हालांकि, उन्हें इस कार में कोई दिलचस्पी नहीं थी. साल 1978 में विजय केडिया के पिता का निधन हो गया, जिसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. पिता की मृत्यु के समय विजय 10वीं कक्षा में थे. ऐसे में उनकी पढ़ाई पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ा. मां के कहने पर किसी तरह से विजय ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की और घर चलाने के लिए उन्होंने शेयर बाजार में ही ट्रेडिंग करना शुरू किया.
ट्रेडिंग में हुआ भारी नुकसानशुरुआत में ट्रेडिंग करने से विजय ने थोड़ा बहुत कमाई की, जिससे उनका घर का खर्चा चलता रहा. इसी बीच विजय की शादी भी हो गई. एक समय ऐसा भी आया जब विजय को ट्रेडिंग से काफी नुकसान हुआ और उनकी आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गई. उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास उनके बच्चे के लिए दूध खरीदने के लिए 14 रुपये भी नहीं थे. इस स्थिति से जूझते हुए विजय ने आगे लड़ने का फैसला लिया और वह कोलकाता छोड़कर मुंबई में शिफ्ट हो गए.
मुंबई में किस्मत ने दिया साथसाल 1990 की शुरूआत में विजय मुंबई आ गए. यह समय वह समय था जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में हर्षद मेहता का बोल बाला था. साल 1992 में बुल रन आया और इससे विजय केडिया ने अच्छा पैसा कमाया. इस दौरान विजय ने 35000 रुपये के पंजाब ट्रैक्टर के शेयर खरीदे और देखते ही देखते इन शेयरों का भाव 5 गुना तक बढ़ गया. इसके बाद उन्होंने ACC सीमेंट के शेयर खरीदे, जिनकी कीमत 10 गुना तक बढ़ गई. बस यही से विजय केडिया शेयर बाजार में एक के बाद एक उपलब्धि हासिल करते गए और एक सफल निवेशक बनें.
शेयरों में लंबे समय तक निवेशविजय केडिया का मूल मंत्र शेयरों में लंबे समय तक निवेश करना है. अपने लंबे समय तक निवेश के जरिए उन्होंने अपने निवेश को 3, 5 और 10 गुना तक बढ़ाया है. आज विजय केडिया के पास 18 कंपनियों की हिस्सेदारी है. इनकी नेटवर्थ कुल 1399 करोड़ रुपये है.
You may also like
भूमि पेडनेकर ने यूएनडीपी इंडिया के सतत विकास लक्ष्यों के प्रयासों की सराहना की
राष्ट्र विकास में खेल शक्ति का दोहन करने के विजन के साथ कैबिनेट ने दी राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को मंजूरी
पायल घोष ने बताया श्रीदेवी की कॉस्मेटिक सर्जरी का सच, शेफाली जरीवाला के निधन पर जताया दुख
बारिश ने खोली जिला प्रशासन की पोल, सड़क पर बहता रहा बरसाती पानी
तीन लाख की स्मैक के साथ एक दबोचा