Top News
Next Story
Newszop

आज से शुरू हो रही है भारत में Apple iPhone 16 सीरीज की बिक्री, दिल्ली मुंबई में दिखा iPhone 16 का क्रेज

Send Push
Apple iPhone 16 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद Apple iPhone 16 के सभी मॉडल की सेल आज से भारत में शुरू हो रही है. पिछले हफ्ते से ही यूजर्स Apple iPhone 16 के फोन के प्री-ऑर्डर कर रहे हैं. Apple iPhone 16 खरीदने के लिए ग्राहक किसी भी दिल्ली और मुंबई के एप्पल के आधिकारिक स्टोर पर जाकर फोन खरीद सकते हैं. इसके अलावा एप्पल की वेबसाइट पर से भी iPhone 16 आप खरीद सकते हैं. Apple iPhone 16 खरीदने के लिए लोगों की लगी लाइनेंApple iPhone 16 खरीदने के लिए लोगों के बीच में काफी क्रेज़ है. Apple iPhone 16 खरीदने के लिए मुंबई में बीकेसी Apple स्टोर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. यहां कई लोग iPhone 16 खरीदने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं. इसके अलावा दिल्ली में भी iPhone 16 को खरीदने के लिए लोगों में उत्साह दिख रहा है. दिल्ली के साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में iPhone 16 खरीदने के लिए लोग लंबी कतार में खड़े दिखे. कितनी है Apple iPhone 16 की कीमतApple iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,000 रुपये है iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे, जिसमें iPhone सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले साइज 6.3 इंच और 6.9 इंच होगा. वहीं iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89900 रुपये है.एप्पल के सभी iPhone 16 सीरीज के मॉडल की खरीद पर 5000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. यह ऑफर अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर दिया जाएगा. साथ ही, कंपनी कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी कर रही है.
Loving Newspoint? Download the app now