श्रीजी डीएलएम लिमिटेड आईपीओ (Srigee DLM IPO) को शानदार जीएमपी के कारण छप्पर फाड़ सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। 5 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस एसएमई आईपीओ को पहले दिन 13.77 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटेगरी में 15.75 गुना, एनआईआई कैटेगरी में 25.46 गुना और क्यूआईबी कैटेगरी में 1.45 गुना बुक किया गया।सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन इसमें तूफानी तेजी देखी गई और यह कुल मिला कर 57 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटेगरी में 65 गुना से अधिक और एनआईआई कैटेगरी में 112 गुना सब्सक्रिप्शन इसे अब तक मिल चुका है।सार्वजनिक पेशकश का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (qualified institutional buyers) के लिए, लगभग 35% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (non-institutional investors) के लिए आरक्षित है। 7 मई को बंद हो रहे इस इश्यू के शेयर अलॉटमेंट को संभवतः 8 मई को अंतिम रूप दिया जाएगा। 9 मई को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे और कंपनी को 12 मई को BSE SME पर शेयर के लिस्ट होने की उम्मीद है। बाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Srigee DLM IPO GMP 30 रुपये है जो कैप प्राइस की तुलना में 30.3 प्रतिशत अधिक है। यह इस इश्यू का उच्चतम जीएमपी है। ग्रे मार्केट में खासा उत्साह होने के कारण इस इश्यू के प्रति निवेशकों में रुझान नजर आ रहा है।Srigee DLM IPO का प्राइस बैंड 94-99 रुपये प्रति शेयर है। एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम शेयर लॉट 1200 शेयरों का है यानी कि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 12 हजार 800 रुपये है।इस इश्यू से प्राप्त शुद्ध राशि का उपयोग कंपनी पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए और निर्गम व्यय को पूरा करने के लिए करेगी।(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
मप्रः तीसरी नदी जोड़ो परियोजना-ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज के लिए 10 मई को होगा एमओयू
खरगे की म्यान से खड्ग निकला, तो देश के खिलाफ ही निकला : प्रतुल
चंद्रभूषण विनोबा भावे और कुनूल बनीं सिदो कान्हू विवि के कुलपति
आउट अवधि में आमजन करें सहयोग : उपायुक्त
बोकारो और गोमिया में होगा मॉक ड्रिल जिला प्रशासन ने दी जानकारी