इस समय सोशल मीडिया पर सोहम पारेख नाम का एक इंसान काफी वायरल हो रहा है. सोहम पारेख एक इंजीनियर और कंसल्टेंट हैं. दरअसल, सोहम पारेख ने एक साथ कई जगहों पर काम किया और शायद उन्होनें हर दिन 2.50 लाख रुपये तक की कमाई की. इन्हीं बातों को लेकर इस समय सोहम पारेख का नाम पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
कौन हैं सोहम पारेख?सोहम पारेख एक भारतीय टेक प्रोफेशनल है. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है. सोहम पारेख के सीवी के अनुसार, उन्होंने कई बड़ी टेक कंपनियों में काम कर रखा है. इन कंपनियों में Synthesia, Dynamo AI, Union AI और Alan AI जैसी कंपनियां शामिल हैं.
सोहम पारेख क्यों हुए वायरलसोशल मीडिया पर सोहम पारेख चर्चा का विषय तब बने, जब Mixpanel के को-फाउंडर सुहेल दोशी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. अपने पोस्ट में सुहेल ने लिखा कि सार्वजनिक सूचना (PSA): भारत में एक सोहम पारेख नाम का शख्स है, जो एक साथ 3-4 स्टार्टअप्स में काम कर रहा है. ये शख्स Y Combinator जैसी कंपनियों को निशाना बना रहा है. सावधान रहें. आगे सुहेल ने लिखा कि मैंने उसे अपनी कंपनी से पहले ही हफ्ते में निकाल दिया था और चेतावनी भी दी थी
अपने पोस्ट में सुहेल दोशी ने सोहम के सीवी की तस्वीरें भी शेयर की और इसे 90 प्रतिशत फर्जी बताया. इसके अलावा आगे सुहेल दोशी ने लिखा कि "मैं ये भी कहना चाहता हूं कि मैंने इस शख्स को समझाने की कोशिश की, उसे उसके कामों के असर के बारे में बताया और एक नया रास्ता चुनने का मौका भी दिया क्योंकि कभी-कभी इंसान को बस एक मौके की जरूरत होती है लेकिन साफ है कि ये कोशिश भी बेकार गई.
हर दिन 2.50 लाख रुपये की कमाईइसी बीच डीडी दास नाम के एक लिंक्डइन यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि सोहम पारेख एक साथ 5 से ज्यादा YC कंपनियों में जॉब कर रहा था और ये तो सिर्फ शुरुआत है. यूजर ने Reddit का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया जा रहा है कि कैसे एक इंसान 5 जॉब्स करके हर साल 8,00,000 डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ रुपये कमाता है यानी दिन का 2.50 लाख रुपये.
कौन हैं सोहम पारेख?सोहम पारेख एक भारतीय टेक प्रोफेशनल है. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की है. सोहम पारेख के सीवी के अनुसार, उन्होंने कई बड़ी टेक कंपनियों में काम कर रखा है. इन कंपनियों में Synthesia, Dynamo AI, Union AI और Alan AI जैसी कंपनियां शामिल हैं.
सोहम पारेख क्यों हुए वायरलसोशल मीडिया पर सोहम पारेख चर्चा का विषय तब बने, जब Mixpanel के को-फाउंडर सुहेल दोशी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. अपने पोस्ट में सुहेल ने लिखा कि सार्वजनिक सूचना (PSA): भारत में एक सोहम पारेख नाम का शख्स है, जो एक साथ 3-4 स्टार्टअप्स में काम कर रहा है. ये शख्स Y Combinator जैसी कंपनियों को निशाना बना रहा है. सावधान रहें. आगे सुहेल ने लिखा कि मैंने उसे अपनी कंपनी से पहले ही हफ्ते में निकाल दिया था और चेतावनी भी दी थी
PSA: there’s a guy named Soham Parekh (in India) who works at 3-4 startups at the same time. He’s been preying on YC companies and more. Beware.
— Suhail (@Suhail) July 2, 2025
I fired this guy in his first week and told him to stop lying / scamming people. He hasn’t stopped a year later. No more excuses.
अपने पोस्ट में सुहेल दोशी ने सोहम के सीवी की तस्वीरें भी शेयर की और इसे 90 प्रतिशत फर्जी बताया. इसके अलावा आगे सुहेल दोशी ने लिखा कि "मैं ये भी कहना चाहता हूं कि मैंने इस शख्स को समझाने की कोशिश की, उसे उसके कामों के असर के बारे में बताया और एक नया रास्ता चुनने का मौका भी दिया क्योंकि कभी-कभी इंसान को बस एक मौके की जरूरत होती है लेकिन साफ है कि ये कोशिश भी बेकार गई.
Probably 90% fake and most links are gone. pic.twitter.com/h9bnLc8Cwj
— Suhail (@Suhail) July 2, 2025
हर दिन 2.50 लाख रुपये की कमाईइसी बीच डीडी दास नाम के एक लिंक्डइन यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा कि सोहम पारेख एक साथ 5 से ज्यादा YC कंपनियों में जॉब कर रहा था और ये तो सिर्फ शुरुआत है. यूजर ने Reddit का एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें बताया जा रहा है कि कैसे एक इंसान 5 जॉब्स करके हर साल 8,00,000 डॉलर यानी करीब 6.5 करोड़ रुपये कमाता है यानी दिन का 2.50 लाख रुपये.
You may also like
पशुपालन मंत्री का आवास घेरने का प्रयास, पशु मित्रों ने उठायी आवाज
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना की संसद को संबोधित किया, भारत को बताया दुनिया की प्रगति का आधार स्तंभ
किसानों के लिए राहत की खबर! सीकर जिले के 2.72 लाख किसानों के खातों में आएगी सम्मान निधि, सबसे ज्यादा लाभार्थी लक्ष्मणगढ़ तहसील से
Pakistan Hockey Team Will Come To India For Asia Cup : हॉकी एशिया कप में हिस्सा लेने भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, खेल मंत्रालय को आपत्ति नहीं
3 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से