शेयर मार्केट में शुक्रवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी है और निफ्टी ने 25000 के साइकोलॉजिकल लेवल के बाद 24900 का लेवल भी ब्रेक कर दिया. इसके बावजूद स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन में निफ्टी 50 के लार्जकैप स्टॉक बने हुए हैं. ऐसा उनके तिमाही नतीजों के कारण है. इंश्योरेंस सेक्टर की बड़ी कंपनी Sbi Life Insurance Company Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार को तिमाही नतीजों के बाद तेज़ी में हैं.
Sbi Life Insurance Company के शेयर प्राइस शुक्रवार को 3% की तेज़ी के साथ 1847 रुपए के लेवल पर आ गए.ऊपरी लेवल से यह स्टॉक 1.5% तक रिट्रेस भी हुआ.एसबीआई लाइफ ने वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपने प्रॉफिट में बढ़ोतरी दर्ज की जिसके बाद इसके शेयर प्राइस तेज़ी में हैं. स्टॉक में तेज़ी के इसके बावजूद एसबीआई लाइफ के शेयर अपनी ऊपरी रेंज नहीं ब्रेक कर पाए. स्टॉक कई दिनों से 1800-1860 रुपए की रेंज में है. बेहतर नतीजों के बाद भी स्टॉक में ऊपरी रेंज ब्रेक नहीं हुई है. हालांकि यह भी सही है कि जब भी एसबीआई स्टॉक में गिरावट आई है, उसे सपोर्ट लेवल से अच्छी बाइंग मिली है. स्टॉक एक रेंज में है, जिसके ब्रेकआउट के बाद ही बड़ी मूव देखने को मिल सकती है.
एसबीआई लाइफ के शेयर 1860 रुपए के प्राइस को ऊपर की ओर ब्रेक करने के बाद ही नई तेज़ी दिखा पाएंगे. इस लेवल पर रजिस्टेंस बना हुआ है.
जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में साल-दर-साल (YoY) 14% की ग्रोथ पोस्ट की. जून तिमाही में कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) बढ़कर 594 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रीमियम अर्निंग भी साल-दर-साल 14% बढ़कर 17,178 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q1FY25 में यह 15,105 करोड़ रुपये थी.
हालांकि प्रॉफिट याने PAT और प्रीमियम आय दोनों में क्रमिक गिरावट देखी गई. PAT Q4FY25 के 814 करोड़ रुपये से 27% गिर गया, जबकि नेट प्रीमियम आय पिछली तिमाही के 23,861 करोड़ रुपये से 28% कम हो गई.
अपने कमर्शियल क्षेत्रों में एसबीआई लाइफ का प्रथम वर्ष का प्रीमियम 3,539 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के 4,859 करोड़ रुपये से कम है, लेकिन वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 3,146 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. तिमाही के लिए रिन्यूअल प्रीमियम 10,546 करोड़ रुपये रहा, जो 14,680 करोड़ रुपये से 28% क्रमिक गिरावट दर्शाता है, लेकिन 8,539 करोड़ रुपये से 23% वार्षिक वृद्धि दर्शाता है.
Sbi Life Insurance Company के शेयर प्राइस शुक्रवार को 3% की तेज़ी के साथ 1847 रुपए के लेवल पर आ गए.ऊपरी लेवल से यह स्टॉक 1.5% तक रिट्रेस भी हुआ.एसबीआई लाइफ ने वित्तवर्ष 2026 की पहली तिमाही में अपने प्रॉफिट में बढ़ोतरी दर्ज की जिसके बाद इसके शेयर प्राइस तेज़ी में हैं. स्टॉक में तेज़ी के इसके बावजूद एसबीआई लाइफ के शेयर अपनी ऊपरी रेंज नहीं ब्रेक कर पाए. स्टॉक कई दिनों से 1800-1860 रुपए की रेंज में है. बेहतर नतीजों के बाद भी स्टॉक में ऊपरी रेंज ब्रेक नहीं हुई है. हालांकि यह भी सही है कि जब भी एसबीआई स्टॉक में गिरावट आई है, उसे सपोर्ट लेवल से अच्छी बाइंग मिली है. स्टॉक एक रेंज में है, जिसके ब्रेकआउट के बाद ही बड़ी मूव देखने को मिल सकती है.
एसबीआई लाइफ के शेयर 1860 रुपए के प्राइस को ऊपर की ओर ब्रेक करने के बाद ही नई तेज़ी दिखा पाएंगे. इस लेवल पर रजिस्टेंस बना हुआ है.
जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में साल-दर-साल (YoY) 14% की ग्रोथ पोस्ट की. जून तिमाही में कंपनी का टैक्स के बाद प्रॉफिट (PAT) बढ़कर 594 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रीमियम अर्निंग भी साल-दर-साल 14% बढ़कर 17,178 करोड़ रुपये हो गई, जबकि Q1FY25 में यह 15,105 करोड़ रुपये थी.
हालांकि प्रॉफिट याने PAT और प्रीमियम आय दोनों में क्रमिक गिरावट देखी गई. PAT Q4FY25 के 814 करोड़ रुपये से 27% गिर गया, जबकि नेट प्रीमियम आय पिछली तिमाही के 23,861 करोड़ रुपये से 28% कम हो गई.
अपने कमर्शियल क्षेत्रों में एसबीआई लाइफ का प्रथम वर्ष का प्रीमियम 3,539 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के 4,859 करोड़ रुपये से कम है, लेकिन वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 3,146 करोड़ रुपये से ज़्यादा है. तिमाही के लिए रिन्यूअल प्रीमियम 10,546 करोड़ रुपये रहा, जो 14,680 करोड़ रुपये से 28% क्रमिक गिरावट दर्शाता है, लेकिन 8,539 करोड़ रुपये से 23% वार्षिक वृद्धि दर्शाता है.
You may also like
शादी ˏ के डेढ़ साल बाद पति का सच आया सामने, पत्नी के उड़े होश, बोलीः मेरा तो बेटा भी
आत्महत्या की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आईआईटी खड़गपुर ने शुरू की 'सेतु'
गुरुग्राम: गाड़ी खराब हुई तो पुलिस अधिकारी ने अभ्यर्थी को पहुंचाया परीक्षा केंद्र
सोनीपत: परीक्षा देने जा रही फैमिली की कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला गंभीर
जीप और कार की टक्कर में दो युवकों की मौत, छह घायल