अगली ख़बर
Newszop

एक साथ दो क्रेडिट कार्ड रखने के होते हैं कई फायदे लेकिन इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा भारी नुकसान

Send Push
क्रेडिट कार्ड आजकल लोगों की जरूरत बन गया है. खासकर नौकरी करने वाले लोग या युवा तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते ही हैं. यह जानते हुए भी कि क्रेडिट कार्ड एक तरह का कर्ज होता है. क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में काफी बढ़ोतरी आ रही है. इसका कारण क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले कई सारे फायदे हैं. क्रेडिट कार्ड से पेमेंट या शॉपिंग करने पर कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर्स मिलते हैं.साथ में कई फ्री सर्विस का लाभ भी क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलता है. इसके अलावा रिवॉर्ड प्वाइंट भी क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलते हैं, जो लोगों को काफी आकर्षित करते हैं.





क्रेडिट कार्ड के फायदों के चलते आजकल कई लोग एक से ज्यादा यानी 2 क्रेडिट कार्ड भी रखते हैं और उनका जमकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या दो क्रेडिट कार्ड रखना फायदेमंद या समझदारी की बात है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. आइए जानते हैं.



एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखना कितना सही?

एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड यानी 2 क्रेडिट कार्ड रखने के कई फायदे होते हैं तो काफी सारे नुकसान भी होते हैं. दोनों क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से इस्तेमाल करना काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. वहीं दोनों क्रेडिट कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल करना आपको मुश्किल में भी डाल सकता है.



2 क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के फायदे

  • दो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से आपको ज्यादा ऑफर्स, डिस्काउंट, कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स का लाभ मिलेगा, जिससे आपकी पैसों की बचत होगी और आपको लाभ होगा.
  • अगर आप दो क्रेडिट कार्ड रखते हैं और दोनों का बिल समय से भरते हैं और लिमिट से कम खर्च करते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर मजबूत या अच्छा होगा.
  • दो क्रेडिट कार्ड होने पर आप अगर एक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं यानी आपकी लिमिट पूरी हो चुकी है, तो आप दूसरे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं यानी ऐसी स्थिति में आपके पास ऑप्शन होंगे.


2 क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के नुकसान

कई लोगों के लिए 2 क्रेडिट कार्ड को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है यानी कई लोग दो क्रेडिट कार्ड होने के कारण बिल समय से नहीं भर पाते हैं, जिससे बाद में ज्यादा भुगतान करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है. 2 क्रेडिट कार्ड की लिमिट, बिल डेट ध्यान में रखना कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है, जिससे यह चीजें कुछ लोग भूल जाते हैं, जिससे नुकसान होता है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें