Next Story
Newszop

'विराट को मिलना चाहिए भारत रत्न'- पूर्व क्रिकेटर ने कोहली को लेकर उठाई आवाज

Send Push

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना चाहते हैं कि को भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। 17 मई, शनिवार को जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए रैना ने कहा कि कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए सर्वोच्च संभव सम्मान मिलना चाहिए।

सुरेश रैना ने शो के दौरान कहा, “विराट कोहली ने जितनी उपलब्धियां हासिल की हैं, भारत और भारतीय क्रिकेट के लिए उन्हें जो भी किया है, उनके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मान देना चाहिए। भारत सरकार को उन्हें भारत रत्न अवॉर्ड देना चाहिए।” टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट छोड़ चुके विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेकर हर किसी को चौंका दिया।

इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास

कोहली ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले लिया। 36 साल के विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 123 मैचों में 9230 रन बनाए, इस दौरान उनके नाम 30 शतक थे। वह 10 हजार रन के जादुई आंकड़े से मात्र 770 रन ही दूर थे, मगर उन्होंने इस रिकॉर्ड की परवाह किए बिना रिटायरमेंट ले लिया।

आपको बता दें कि भारतीय खेलों के इतिहास में अब तक केवल एक खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है और वह हैं सचिन तेंदुलकर। फरवरी 2014 में केंद्र सरकार ने इस महान बल्लेबाज के नाम की सिफारिश की थी और उस वक्त के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया था। इससे पहले या बाद में किसी भी एथलीट को यह प्रतिष्ठित नागरिक पुरस्कार नहीं मिला है।

पिछले 5 सालों में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ तीन ही शतक निकले थे। वहीं पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह एक ही तरीके से विकेट के पीछे लगातार आउट होते दिखे। सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ने के बाद कोहली उस टूर पर कुछ कमाल नहीं कर सके थे। विराट अब सिर्फ वनडे में खेलते हुए दिखेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now