अनुभवी भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी ने टीम इंडिया में अपनी वापसी की इच्छा जताई है। बता दें कि लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे सैनी आखिरी बार भारत के लिए साल 2021 के श्रीलंका दौरे में खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन, इसके बाद अभी तक वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं।
इस बीच, क्रिकट्रैकर के साथ एक इंटरव्यू में सैनी ने अपने संघर्षों, आकांक्षाओं और फिर से भारतीय टीम की जर्सी पहनने की अपनी इच्छा के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान सैनी ने कहा तेज गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया में वापसी आसान नहीं है।
नवदीप सैनी ने रखा अपना पक्षबता दें कि एक समय 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर, भारत की नेक्सट बिंग थिंग कहे जाने वाले सैनी ने 2017-18 रणजी सीजन में 34 विकेट हासिल किए थे, और दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा जब भारत ने पहली पारी ऑस्ट्रेलिया में साल 2021 में बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, तो उस भारतीय टीम का नवदीप सैनी भी हिस्सा थे। इस सीरीज के दौरान गाबा में भारत ने अपने टेस्ट इतिहास की पहली जीत हासिल की थी।
क्रिकट्रैकर के साथ खास बातचीत में जब नवदीप सैनी से पूछा गया बुमराह, शमी, प्रसिद्ध व अर्शदीप आदि की मौजूदगी में टीम इंडिया में वापसी करना कितना मुश्किल है, तो उन्होंने कहा-
“ऐसा नहीं है कि यह आसान है। भारत में खेलना बहुत बड़ी बात है। ऐसे हालात में, आपको पहले से थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। क्योंकि आपको वापसी करनी होती है। अगर आपमें काबिलियत है, तो आप वापसी कर सकते हैं। अगर आपने कड़ी मेहनत की है, तो आप वापसी कर सकते हैं। आपको थोड़ी और मेहनत करनी होगी, लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। सब कुछ मुमकिन है। बस यह थोड़ा कठिन है।”
You may also like
5 महीने तक आधा-आधा किलो चांदी उड़ाता रहा कर्मचारी, दिवाली पर बेचने से पहले बेनकाब हुई प्लानिंग
Trump Impact: 3000000000000 रुपये का नुकसान, देश की टॉप 10 कंपनियों को लगा बड़ा झटका, किसे हुआ ज्यादा नुकसान?
Asia Cup 2025: एसीसी ने बढ़ाई एशिया कप 2025 की प्राइज मनी, विजेता टीम को पिछली बार से डेढ़ गुणा ज्यादा पैसे मिलेंगे!
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दुबई पहुंचे मोहसिन नकवी, टीम इंडिया के अवॉर्ड सेरेमनी को बर्बाद करने का है इरादा
WhatsApp को टक्कर देने आया Arattai ऐप, मिलते हैं 5 गजब के फीचर्स