का महत्वपूर्ण मैच 2 मई को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों को इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है।
गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो टीम ने 9 मैच में 6 में जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच वह हार चुके हैं। गुजरात टाइटंस के 12 अंक है और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इतने ही मैच में तीन में जीत दर्ज की है और 6 अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिलेगी।
1- शुभमन गिल बनाम पैट कमिंसदोनों ही कप्तानों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिलेगी। अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों का आमना सामना ज्यादा गेंद का नहीं हुआ है। पैट कमिंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान ने 10 गेंद पर 110 के स्ट्राइक रेट से 11 रन बनाए हैं।
आगामी मैच में दोनों ही खिलाड़ियों को एक-दूसरे के ऊपर हावी होते हुए देखा जा सकता है। पैट कमिंस की बात की जाए तो भले ही वह इस सीजन में अभी तक अपनी छाप ना छोड़ पाए हो लेकिन आगामी मैच में उन्हें धुआंधार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
2- साई सुदर्शन बनाम हर्षल पटेलगुजरात टाइटंस के साथ सबसे अच्छी बात यह है की टीम के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन का प्रदर्शन इस सीजन में धमाकेदार रहा है। सलामी बल्लेबाज ऑरेंज कैप की दौड़ में भी आगे हैं।
आगामी मैच में सुदर्शन का सामना हर्षल पटेल से जरूर होगा। साई सुदर्शन ने हर्षल पटेल के खिलाफ 8 गेंद पर 100 के स्ट्राइक रेट से 8 रन बनाए हैं जबकि एक बार वह आउट भी हुए हैं।
3- अभिषेक शर्मा बनाम राशिद खानयह काफी रोमांचक टक्कर होगी। दोनों ही खिलाड़ियों को एक दूसरे के ऊपर हावी होते हुए देखा जा सकता है। अभिषेक शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन आगामी मैच में उन्हें धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
अभिषेक शर्मा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में राशिद खान के ऊपर दबाव डालने को जरूर देखेंगे। राशिद खान के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 30 गेंद पर 63 के औसत और 210 के स्ट्राइक रेट से 63 रन बनाए हैं जबकि सिर्फ एक ही बार वह आउट हुए हैं।
You may also like
एमपी ट्रांसको की पहली क्वाडमूस ट्रांसमिशन लाइन हुई
Glenn Maxwell को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, IPL 2025 में Punjab Kings टीम का बन सकते हैं हिस्सा
रेलवे में बुज़ुर्गों का सफर आसान: लोअर बर्थ, अलग काउंटर और अन्य सुविधाएं, जानें पूरी जानकारी
मंडप के बाहर सोना बाबू कह कर चीखती रही प्रेमिका, प्रेमी ने किसी और संग ले लिए 7 फेरे: देखें वीडियो 〥
7 बीवी 150 बच्चे.,इस शख्स के कारनामे देख हैरान रह गया दुनिया का सबसे बड़ा अय्याश, दो दर्जन से ज्यादा पत्नियों के साथ करता ये काम 〥