जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 टूरिस्ट की मौत की पुष्टि हुई है। इसमें देश के कई राज्यों के लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 5 पर्यटक महाराष्ट्र और 4 कर्नाटक के हैं। गुजरात के तीन और पश्चिम बंगाल के 2 टूरिस्ट हैं। इसके अलावा हरियाणा, आंध्रप्रदेश, यूपी, चंडीगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और केरल के 1-1 टूरिस्ट गोलीबारी के शिकार हुए हैं। आतंकियों की गोली से जम्मू-कश्मीर का एक स्थानीय व्यक्ति के साथ नेपाल के एक नागरिक की मौत हुई है। पहलगाम आतंकी हमले की अभी तक जांच में सामने आया है कि बैसरन वैली में आतंकी हमला दोपहर के वक्त पर हुआ। उस वक्त पर टूरिस्ट अपने परिवारों के साथ सुनहरे मौसम का आनंद ले रहे थे।
बता दें कि श्रीनगर से 90 किलोमीटर की दूरी पर है पहलगाम। यहां से छह किलोमीटर दूर है बायसरन घाटी, जहां पहुंचने में 30 मिनट का वक्त लगता है। इस जगह को ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ भी कहा जाता है। यहां घास के मैदान हैं। एक तरफ देवदार के घने जंगल हैं। यहां पर्यटक तुलियन झील तक ट्रैकिंग करने के लिए भी आते हैं। यहां पैदल रास्ते या खच्चरों पर बैठकर ही आसानी से पहुंचा जा सकता है।
इस निराशाजनक हमले को लेकर बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाया है। आज यानी 23 अप्रैल को का महत्वपूर्ण मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को और साथ ही अंपायर्स को उनकी बांह पर काली पट्टी पहने हुए देखा जाएगा।
ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि आज के मैच में ना ही कोई फायरवर्क होगा और ना ही कोई चीयरलीडर अपनी टीम को चीयर करती हुई नजर आएगी। यही नहीं मैच शुरू होने से पहले 1 मिनट का मौन भी रखा जाएगा।
दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी हैदोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक आईपीएल 2025 में 8 मैच में चार में जीत दर्ज की है। टीम के आठ अंक हैं और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह छठवें पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की बात की जाए तो उन्होंने 7 मैच में सिर्फ दो में जीत दर्ज की है और वह चार अंक के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 9वें पायदान पर हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी बात है कि वह सभी टॉप फॉर्म में है और उन्हें इस मैच में अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों को इस मैच में अपनी छाप छोड़नी होगी।
You may also like
New Passport Verification System: पासपोर्ट के लिए पुलिस स्टेशन नहीं जाना होगा – अब बीट कांस्टेबल घर पर करेंगे वेरिफिकेशन
डिंग मैन पावर सफाई एजेंसी से सिरसा के सेक्टर वासी खफा,बार-बार अवगत करवाने के बाद भी नहीं सुधरे हालात
अनोखी शादी: हास्पिटल के बेड पर मांग में भरा सिंदूर, वजह जानकर आप भी सोचने को हो जाएंगे मजबूर ♩
पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए बोले अजमेर दरगाह दीवान के बेटे सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती, "ये इस्लाम नहीं सिखाता हिंसा...
झारखंड जाने वाली कई ट्रेनें रद्द – जानिए तारीख और नाम, कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं!