IPL 2025, LSG vs RCB: के जारी 18वें सीजन का आखिरी लीग मैच आज 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच, लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी ने 6 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने ऋषभ पंत (118*) रनों की शानदार पारी के दम पर 228 रनों का लक्ष्य आरसीबी के सामने जीत के लिए रखा, जिसे आरसीबी ने जितेश शर्मा की कमाल की पारी के चलते 6 विकेट से अपने नाम किया। जितेश ने 33 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 85* रनों की कमाल की पारी खेली।
बता दें कि यह आईपीएल में हासिल किया गया तीसरा सबसे बड़ा टोटल है, जबकि आरसीबी ने आईपीएल इतिहास में पहली बार इतने बड़े टारगेट को हासिल किया है। इससे पहले आरसीबी सिर्फ दो बार ही 200+ से ज्यादा के टारगेट को हासिल कर पाई है। इस जीत के साथ आरसीबी ने क्वालिफायर 1 में जगह बना ली है।
एलएसजी बनाम आरसीबी, आईपीएल 2025 के 70वें मैच का हालमुकाबले के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो आरसीबी ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर कुल 227 रन बनाए।
हालांकि, मुकाबले में लखनऊ को पहला झटका 25 रनों के टीम स्कोर पर लगा, जब मैथ्यू ब्रीट्ज़के को 14 रनों के निजी स्कोर पर नुवान तुषारा ने बोल्ड किया, लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श (67 रन, 37 गेंद) और ऋषभ पंत (118* रन, 61 गेंद) ने दूसरे विकेट के लिए 152 रनों का साझेदारी कर टीम को मैच में आगे कर दिया। दूसरी ओर, आरसीबी की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब आरसीबी एलएसजी से मिले 228 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इसे 18.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने 30 और विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली। तो वहीं, अंत में मयंक अग्रवाल (41*) और जितेश शर्मा (85*) नाबाद रहे और टीम को मैच जीताकर ही लौटे।
You may also like
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात
आज के स्कूल असेंबली के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और मनोरंजन की खबरें
चकी के अभिनेता एड गैले का निधन, 61 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा
इंग्लैंड के महान टेस्ट गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने किया खुलासा, कहा- फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा...
मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली 'अहिल्या वाहिनी' में होंगे शामिल