स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा एक्टिव रहते हैं, जहां आए दिन वो कुछ ना कुछ मजेदार चीजें शेयर करते रहते हैं। इसी कड़ी में चहल ने एक खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिसमें उनके अलग-अलग रूप देखने को मिले हैं और वो इंस्टा स्टोरी कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई।
खूब बल्ला चला रहे हैं Yuzvendra Chahalजी हां, Yuzvendra Chahal रणजी ट्रॉफी में इस बार गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में खुद को साबित कर रहे हैं, इसी कड़ी में एक बार फिर से उन्होंने रेड बॉल का प्रारूप में छोटी लेकिन कमाल की पारी खेली। चहल ने पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ 152 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए थे, वहीं अब उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ भी काफी देर तक बल्लेबाजी की और इस दौरान युजी ने 142 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बना डाले।
आप भी देखो Yuzvendra Chahal के अलग-अलग अवतार*Yuzvendra Chahal ने इंस्टा स्टोरी पर अपना एक Picture Collage शेयर किया है।
*जहां इस Collage में शामिल है टीम इंडिया के स्पिनर चहल की 4 अलग-अलग तस्वीरें ।
*पहली तस्वीर इस खिलाड़ी के बचपन की है, तो दूसरी तस्वीर में युजी CHESS खेल रहे हैं।
*तीसरी तस्वीर चहल के क्रिकेट करियर के शुरूआत की है, जिसमें वो गेंदबाजी कर रहे हैं।
*वहीं चौथी तस्वीर में ये दिग्गज स्पिनर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जश्न मना रहा है।
View this post on Instagram
दूसरी ओर चहल का एक बार फिर से टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है, हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ है। लेकिन इस टीम में भी चहल का नाम शामिल नहीं है, उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ और लंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज का भी चहल हिस्सा नहीं थे। आखिरी बार चहल टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में थे, लेकिन उस वर्ल्ड कप में भी चहल को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और फैन्स को भी निराशा हाथ लगी थी।
You may also like
हमास ने जताई गाजा में स्थायी युद्धविराम समझौते पर विचार करने की इच्छा
नवंबर में आने वाले बड़े बदलाव: जानें कैसे प्रभावित होगा आपका बजट | New Rule 2024
Sikar में हुए सड़क हादसे के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने किया ऐसा
30 अक्टूबर 2024 राशिफल : मेष राशि के लिए जानें कैसा रहेगा बुधवार का पूरा दिन
Are You Ready for a Profitable Business? Here's How Installing a Mobile Tower Can Earn You Big Money