मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन बल्लेबाजी में एक बार फिर से Virat Kohli से लेकर रोहित ने सभी को निराश किया। ऐसे में रोहित के आउट होने के बाद फैन्स में गुस्सा था, तो विराट के आउट होने के बाद फैन्स हद से ज्यादा निराश हो गए थे।
कैसा रहा पहले दिन का खेल?एक तरफ Virat Kohli और रोहित ने अपने बल्ले से सभी को निराश किया, तो दूसरी ओर टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ कीवी टीम के बल्लेबाज फेल रहे। जहां पहले दिन न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 235 रनों पर ऑल आउट हो गई, वहीं दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के बल्लेबाज भी फेल हो गए और भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 86 रन रहा। अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन ऐसा ही रहा, तो कीवी टीम ये सीरीज 3-0 से जीत जाएगी।
रन चुराने के चक्कर में बल्लेबाज Virat गिफ्ट में दे गए अपना विकेट*तीसरे टेस्ट में रोहित के बाद Virat Kohli भी बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप रहे।
*कीवी टीम के खिलाफ रन चुराना भारी पड़ गया विराट को और हो गए रन आउट।
*Henry के काफी तेज और सटीक थ्रो के आगे बेबस नजर आए बल्लेबाज कोहली।
*जिसके बाद सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए विराट कोहली।
जडेजा और सुंदर ने की शानदार गेंदबाजीMatt Henry's direct hit catches Virat Kohli short 😯#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/cL4RvUdMST
— JioCinema (@JioCinema) November 1, 2024
कीवी टीम को 235 रनों पर ऑलआउट करने के पीछे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों का बड़ा हाथ रहा, इस दौरान जडेजा और सुंदर के आगे मेहमान बल्लेबाज फ्लॉप रहे। इस दौरान जडेजा ने कुल 5 बल्लेबाजों को आउट किया, तो दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले सुंदर का तीसरे टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन रहा। जहां मुंबई टेस्ट के पहले दिन सुंदर ने 4 विकेट अपने नाम लिए, तो एक विकेट आकाश दीप को मिला। वैसे इस टेस्ट सीरीज में कीवी टीम ने पहले ही अजेय बढ़त बना ली है और ये टीम 2-0 से आगे है, इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को टी20 सीरीज खेलनी है और ये टी20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी।
सुंदर की गेंदबाजी आज भी कमाल रही
View this post on Instagram
You may also like
Bigg Boss 18: इन दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री के साथ छेड़ा घमासान युद्ध, सलमान ख़ान के नाक में भी किया दम
पिछले एक हफ्ते में यूक्रेनी सेना को पहुंचा भारी नुकसान: रूसी रक्षा मंत्रालय
जब गुजरात की तारीफ वाली रिपोर्ट की वजह से बिबेक देबरॉय ने 2005 में छोड़ दी थी राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कंटेम्परेरी स्टडीज
राहुल गांधी के साथ दिखे रेहान वाड्रा, राजनीति में एंट्री पर कयास तेज
अफगानिस्तान: एक साल पहले किडनैप बच्चे को सुरक्षा बलों ने बचाया, दो गिरफ्तार