श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 में सुपर फोर के आखिरी मुकाबले व सुपर ओवर में कमाल की गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप सिह को लेकर, पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है। पठान का कहना है कि क्लच अर्शदीप सिंह एशिया कप फाइनल खेलने के हकदार हैं।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने भले ही 4 ओवर में 46 रन दिए, लेकिन सुपर ओवर में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 रन खर्चे और 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट कर, मैच भारत की ओर झुका दिया।
अर्शदीप सिंह को लेकर इरफान पठान ने रखा अपना पक्षबता दें कि इरफान पठान ने एशिया कप के आधिकारिक ब्राॅडकास्टर्स सोनी स्पोर्ट्स पर कहा- देखो, सबसे पहले तो वो बर्फ की तरह ठंडा है, दोस्त। दबाव में, वो गेंद मांगता है। वो तब गेंदबाजी करता है जब जरूरत होती है, और जब भी आखिरी ओवर होता है, वो यॉर्कर डालता है। वो तैयार रहता है। बुमराह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर, वो यॉर्कर डालता है।
इरफान ने आगे कहा- मुझे लगता है कि वो उस स्तर का गेंदबाज है। मेरी टीम में हमेशा अर्शदीप रहेंगे। मैं यह पहले दिन से कह रहा हूं, यह सिर्फ आज के लिए नहीं है। उसे हमेशा प्लेइंग इलेवन में होना चाहिए, क्योंकि कई बार दोनों तरफ से यॉर्कर की जरूरत पड़ती है। आज आपने खुद देखा, मैच बेहद रोमांचक रहा।
लेकिन टीम को लगा कि हमें लंबी बल्लेबाजी की जरूरत है। और अगर आपको लंबी बल्लेबाजी चाहिए, तो शिवम दुबे एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। अब, अगर वो खेल रहे हैं, तो अर्शदीप को जगह नहीं मिलेगी। लेकिन मेरी टीम में अर्शदीप हमेशा रहेंगे। और मैं ये बात पहले दिन से ही कह रहा हूँ।
You may also like
WI vs NEP: नेपाल ने रच दिचा इतिहास, वेस्टइंडीज को 19 रनों से धूल चटाकर हासिल की किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ पहली जीत
जबलपुरः नर्मदा महोत्सव में गूंजेंगे लखवीर सिंह लक्खा, मैथिली ठाकुर और अभिलिप्सा पांडा के भजन
UN में बदलाव की जरूरत, स्थायी सदस्यों की संख्या बढ़नी चाहिए... जयशंकर ने क्यों कहा ऐसा
अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव उन्मेष के धर्म साहित्य सत्र की बिहार के राज्यपाल ने की अध्यक्षता
यूपी में बड़ा ऐलान! इस दिन स्कूल-कॉलेज से लेकर दफ्तर तक सब बंद