Next Story
Newszop

आईपीएल 2025 में भाग लेने के लिए मुस्तफिजुर रहमान को मिली NOC, लेकिन फिर भी BCB ने दिया DC को झटका

Send Push
Mustafizur Rahman (Image Credit- Twitter/X)

को फिर से 17 मई से शुरू किया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब फिर से यह लीग शुरू होने वाली है। हालांकि, इस दौरान कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को मुस्ताफिजुर रहमान को जैक फ्रेजर मैगर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। जिन्हें अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी दे दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर को 18 मई से लेकर 24 मई के बीच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने की अनुमति दे दी है। बीसीबी ने मुस्ताफिजुर को केवल एक सप्ताह का एनओसी दिया है। अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है, तब मुस्ताफिजुर वो मैच नहीं खेल पाएंगे।

बता दें कि, बांग्लादेश को शारजाह में UAE के खिलाफ दो मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच 17 मई को खेला जाएगा, दूसरा मैच 19 मई को होगा। मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के लिए पहले मैच में उपलब्ध रहेंगे और फिर वह दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ जाएंगे। इसके बाद बांग्लादेश टीम पाकिस्तान के लिए रवाना हो जाएगी। बांग्लादेश को पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 25 मई से हो रही है।

दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम वर्तमान में प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है। उन्होंने अब तक 11 मुकाबलों में 13 अंक अर्जित किए हैं और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। डीसी को अभी तीन मैच और खेलने हैं। 18 मई को गुजरात टाइटंस, 21 मई को मुंबई इंडियंस, और 24 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ। इन सभी मुकाबलों में मुस्तफिजुर की उपस्थिति टीम के लिए अहम साबित हो सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स को अपने बचे हुए सभी लीग मैच जीतना बेहद जरूरी

बता दें कि, मुस्तफिजुर रहमान को विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह दिल्ली टीम में शामिल किया गया है। मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल में हमेशा ही अपनी छाप छोड़ी है। उनके पास इस टूर्नामेंट में खेलने का काफी अनुभव है। दिल्ली टीम भी इस बात से खुश होगी कि अब बचे हुए कुछ मैच में मुस्तफिजुर रहमान उनसे जुड़ने जा रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now