Next Story
Newszop

IPL 2025: KKR vs RR मैच के दौरान कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट

Send Push
Eden Gardens. (Photo Source: Twitter)

IPL 2025 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता की बात करें तो उन्होंने इस सीजन अब तक10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 9 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर हैं। वहीं राजस्थान की बात करें तो उनकी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।

राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि KKR vs RR मैच के दौरान ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

KKR vs RR: ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर अच्छे से लगती है, जिसकी वजह से इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। यहां स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है। पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अच्छी है। औसत स्कोर यहां 180 रन है। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 38 मैच जीते, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 56 मैच जीते। यानी टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करती है।

इस मैदान पर अब तक 98 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 41 और चेज करने वाली टीम 56 मैच जीते हैं। इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर पंजाब किंग्स ने केकेआऱ के खिलाफ बनाया था। उन्होंने 2024 में 262/2 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं यहां सबसे छोटे स्कोर का रिकॉर्ड आऱसीबी के नाम है। आरसीबी यहां 49 रन पर ऑलआउट हो गई जो कि लीग का ही सबसे छोटा स्कोर है।

KKR vs RR: कोलकाता का वेदर रिपोर्ट

कोलकाता में रविवार को बारिश की संभावना नहीं है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री है वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस है। दिन में बारिश की संभावना केवल तीन प्रतिशत है। हालांकि यहां खिलाड़ी ह्यूमिडिटी से परेशान हो सकते हैं क्योंकि उसका प्रतिशत 71 होगा। उम्मीद है कि फैंस को पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिलेगा।

Loving Newspoint? Download the app now