भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने रविवार (2 नवंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
दीप्ति ने पहले बल्लेबाजी में 58 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा फील्डिंग में भी एक रनआउट में अहम रोल निभाया। दीप्ति दुनिया की पहली क्रिकेटर (महिला या पुरुष) बन गई हैं, जिन्होंने लिमिटेड ओवर (वनडे और टी-20 इंटरनेशनल) वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।।
इसके अलावा वह पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने महिला वनडे वर्ल्ड कप के मैच में अर्धशतक लगाने औऱ पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
दीप्ति इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर रहीं, उन्होंने 9 मैच में 22 विकेट अपने खाते में डाले। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने 7 पारियों में 30.71 की औसत से 215 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दीप्ति को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
वह दुनिया की पहली क्रिकेटर (महिला या पुरुष) बनी है, जिन्होंने एक वर्ल्ड कप 200 या उससे ज्यादा रन औऱ 20 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।
Deepti Sharma first Player to hit a fifty and take 5 wickets in a limited overs World Cup final
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) November 2, 2025
Deepti Sharma becomes the FIRST EVER Player (men/women) to score 200+ runs and take 20+ wickets in a single World Cup.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 2, 2025
Also the FIRST EVER player to 50+ runs and 5+ wickets in a WC Knockout.
Fittingly the Player of the Tournament 👏#CWC25 #INDvSA pic.twitter.com/PrBh80gaJg
गौरतलब है कि इस फाइनल मुकबले मे भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। जिसमें शेफाली वर्मा ने 87 रन और दीप्ति शर्मा ने 58 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreजिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के अलावा कोई अपनी छोप नहीं छोड़ पाया,जिन्होंने 101 रन बनाए।
You may also like

रिश्तों में दरार: मुजफ्फरनगर में सिपाही की लिव इन पार्टनर पुलिस के साथ पहुंची, मेरठ-अमरोहा का मामला जानिए

बिहार की जनता ने तय कर लिया है, नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे : केसी त्यागी

आतंकवादी नहीं है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, उसे गलत समझा गया… गोरखपुर में बोलीं ममता कुलकर्णी; मचा बवाल

देश के लिए एसआईआर जरूरी, चुनाव में आएगी पारदर्शिता: राहुल सिन्हा

इन 5 सवालों के सही जवाब मिलने तक पर्सनल लोन न लें , वरना ये आपके लिए बन सकता है फाइनेंशियल रिस्क




