भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ स्टेडियम में पहले वनडे मैच में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटाकर 35 ओवर प्रति पारी कर दी गई है।
बारिश के काऱण पहली बार 8.5 ओवर के बाद मैच रुका। जिसके बाद एक ओवर प्रति पारी कम किया गया। इसके बाद तीन ओवर का खेल हुआ और 11.5 ओवर के बाद फिर बारिश के काऱण खेल रुका।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में मिचेल ओवेन औऱ मैट रैनशॉ ने वनडे डेब्यू किया है। वहीं भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना वनडे डेब्यू किया है।
टीमें इस प्रकार हैं
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेज़लवुड।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
You may also like
बाहुबलियों के इर्द-गिर्द घूमती बिहार की राजनीति… 2020 चुनाव में कौन बढ़ाएगा सियासी सरगर्मी?…
पटाखे सबसे पहले कहां फोड़े जाते थे, इनका इतिहास क्या है और ये भारत तक कैसे पहुंचे?
आपका राशिफल – 20 अक्टूबर 2025
प्रभु की धरा अयाेध्या पर सभी ने किया आध्यात्मिक वर्षा' में स्नान
अयोध्या दीपोत्सव में विदेशी मेहमानों का उत्साह चरम पर, लगाए जय श्रीराम के नारे