Next Story
Newszop

VIDEO: हो ही गए पुराने भुवी के दीदार, यूपी टी-20 में देखिए कैसे नचाए स्विंग से बल्लेबाज़

Send Push
image

भुवनेश्वर कुमार यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेल रहे हैं और हर गुजरते मैच के साथ वो अपनी लय को हासिल कर रहे हैं। गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ मैच में भी बेशक उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला लेकिनउन्होंने गजब की गेंदबाजी की। स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से नचाते हुए नजर आ रहे हैं।

शुक्रवार, 22 अगस्त की रात, गौर गोरखपुर लायंस के खिलाफ मैच में भुवी ने हर बल्लेबाज को परेशान किया। उन्होंने अपनी आउटस्विंग से सलामी बल्लेबाज आर्यन जुयाल को लगातार परेशान किया। भुवी बदकिस्मत रहे कि उन्हें बल्लेबाज का विकेट नहीं मिल सका लेकिन अपनी गेंदबाजी से उन्होंने खूब वाहवाही लूटी। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने बल्लेबाज के लिए अंदर और बाहर गेंद ले जाने की अपनी अद्भुत क्षमता दिखाई।

भुवी ने अपने चार ओवरों में केवल 16 रन दिए, जिसमें सिर्फ एक चौका शामिल था। भुवी ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी गेंदबाज का साथ नहीं मिला नतीजतन182 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में उनकी टीम नाकाम रही। गोरखपुर के22 वर्षीय सिद्धार्थ यादव ने फाल्कन्स के स्पिनरों की धज्जियांउड़ाते हुए सिर्फ़ 45 गेंदों पर 88* रनों की पारी खेलकर लायंस को रोमांचक जीत दिला दी। मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की ज़रूरत थी, यादव ने 3 छक्के और एक चौका लगाकर लायंस को जीत दिलाई।

from the King himself. Bhuvneshwar Kumar shows us how the magic happens. Watch live on @SonyLIV and @SonySportsNetwk. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #LFvsGGL pic.twitter.com/ncuDXEgY4E

mdash; UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 22, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

अगर भुवी की बात करें तो आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद, उन्हें एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया। भुवी ने आईपीएल 2025 में17 विकेट लिए थे। इस तेज़ गेंदबाज़ ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेला था। उनका आखिरी टी-20 मैच 2018 में जोहान्सबर्ग में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेला था। ऐसा लग रहा है कि चयनकर्ता भुवी से काफी आगे बढ़ गए हैं और भविष्य में भी उनके टीम इंडिया में वापसी के कोई संकेत नहीं हैं।

Loving Newspoint? Download the app now