अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर 204 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल किया। जोस बटलर ने 97 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। गुजरात ने में पहली बार 200 से ज्यादा का टारगेट चेस किया और अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। दिल्ली के लिए कप्तान अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 39 रन बनाए। वहीं, आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों पर 37 रन की तेज पारी खेली। करुण नायर और ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 31-31 रनों का योगदान दिया। गुजरात टाइटंस के लिए प्रसिद्ध कृष्णा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटके। इशांत शर्मा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज और अरशद खान को भी 1-1 सफलता मिली। 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को ओपनर शुभमन गिल 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर रनआउट हो गए, लेकिन साई सुदर्शन ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए और फिर कुलदीप यादव का शिकार बने। इसके बाद जोस बटलर और शेरफेन रदरफोर्ड ने पारी को संभाला। जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 गेंदों में फिफ्टी पूरी की। बटलर ने 15वें ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ लगातार 5 चौके जड़कर मैच का रुख पूरी तरह गुजरात की तरफ मोड़ दिया। बटलर और रदरफोर्ड ने तीसरे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी की। रदरफोर्ड 43 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। राहुल तेवतिया ने पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़ते हुए गुजरात को 7 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस ने अपने 7वें मैच में 5वीं जीत दर्ज कर अंकतालिका में पहले स्थान पर कब्जा कर लिया। वहीं दिल्ली को इस सीजन गुजरात से दूसरी हार झेलनी पड़ी और वह पहले स्थान से फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गई।
You may also like
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना