Next Story
Newszop

रोहित के आलोचकों पर भड़के योगराज सिंह, बोले- 'अभी 5 साल और खेल सकते हैं रोहित शर्मा'

Send Push
image

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। योगराज सिंह ने रोहित शर्मा के आलोचकों को फटकार लगाते हुए कहा है कि वो अभी पांच साल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकते हैं। योगराज ने कहाकि जो लोग उनकी फिटनेस के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने कभी क्रिकेट नहीं खेला है।

इसके साथ ही, उन्होंने बीसीसीआई को भी सलाह दी कि वोरोहित को हर तरह से फिट रखने पर विचार करे, चाहे इसके लिए उन्हें #39;चार खिलाड़ियों#39; की ज़रूरत क्यों न हो और उन्हें रोज़ाना 10 किलोमीटर दौड़ाना ही क्यों न पड़े। रोहित पहले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैंऔर ऐसी अटकलें हैं कि बीसीसीआई जल्द ही उन्हें और विराट कोहली को वनडे टीम से भी बाहर करने पर विचार कर रहा है।

योगराज ने न्यूज़18 से बात करते हुए कहा, रोहित शर्मा, जिसके बारे में बहुत से लोग बकवास करते हैं, मैंने उस दिन कहा था कि रोहित मेरे लिए सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार होंगे, वो मेरे सबसे ज़्यादा ज़िम्मेदार खिलाड़ी होंगे। जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाज़ी की।एक तरफ़ उनकी बल्लेबाज़ी और दूसरी तरफ़ टीम के बाकी खिलाड़ी। एक तरफ़ उनकी पारी और दूसरी तरफ़ पूरी दुनिया। यही उनकी क्लास है। आप कह सकते हैं, #39;रोहित, आपकी हमें पांच साल और ज़रूरत है यार#39;, तो प्लीज अपने देश के लिए और खेलो, अपनी फ़िटनेस वगैरह पर काम करो। उस पर चार आदमी लगाओ, उसे रोज़ सुबह 10 किलोमीटर दौड़ाओ। अगर वो चाहे तो 45 साल की उम्र तक खेलने का हुनर रखता है।

आगे बोलते हुए योगराज ने कहा, मेरा मानना है कि आपको घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए।जितना ज़्यादा आप खेलेंगे, उतने ही ज़्यादा फ़िट रहेंगे। फ़ाइनल में मैन ऑफ़ द मैच किसे मिला? रोहित शर्मा। इसलिए आपको सिर्फ़ उन्हीं चीज़ों के बारे में बात करनी चाहिए जिनके बारे में आप जानते हैं।अगर आप उनके खेल और फिटनेस के बारे में बात करना चाहते हैं, तो ऐसा तभी करें जब आप किसी स्तर पर खेल चुके हों। क्या आपको इस तरह बात करने में शर्म आती है?

Yograj Singh wants Rohit Sharma to play till 45 pic.twitter.com/kHvtiXCnqD

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 16, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि रोहित का अगला अंतरराष्ट्रीय दौरा नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का तीन वनडे मैचों का दौरा होगा। ऐसे में ये दौरा ये साफ कर देगा कि बीसीसीआई उन्हें 2027 के वर्ल्डकप में कप्तान के रूप में देख रहा है या नहीं।

Loving Newspoint? Download the app now