अगली ख़बर
Newszop

Shubman Gill के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, टीम इंडिया के 93 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Send Push
image

Shubman Gill Unwanted Record: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। गौरतलब है कि इसी के साथ शुभमन गिल के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो कि भारत के 93 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी कप्तान के नाम दर्ज नहीं हुआ।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, 26 वर्षीय शुभमन गिल ने बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान अपना पहला टॉस जीता है। उन्होंने ये टॉस जीतने से पहले कुल 6 मुकाबले खेले जिसके साथ ही अब वो टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपना पहला टॉस जीतने के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेले।

जान लें कि इस अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर न्यूजीलैंड के ही पूर्व कप्तान बेवन कांगडन हैं जिन्होंने बतौर टेस्ट कप्तान पहला टॉस जीतने से पहले 7 मुकाबले खेल लिए थे।

टॉस जीतने से पहले कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टेस्ट

बेवन कांगडन - 7 मुकाबले

टॉम लैथम - 6 मुकाबले

शुभमन गिल - 6 मुकाबले

When you win your first toss in Tests as #TeamIndia captain and the team enjoys it #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/YF6CM8DDK5

mdash; BCCI (@BCCI) October 10, 2025

ऐसा रहा मैच का हाल: दिल्ली टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के नाम रहा। आलम ये रहा कि यशस्वी जायसवाल ने कैरेबियाई गेंदबाज़ों की पिटाई करते हुए दिन के खेल के अंत तक 253 गेंदों पर 22 चौके ठोकते हुए नाबाद 173 रन ठोके। यशस्वी के अलावासाईं सुदर्शन ने भी वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और165 गेंदों पर 87 रन बनाए। इन दोनों के अलावाकेएल राहुल 54 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान शुभमन गिल के बैट से दिन के अंत तक 68 गेंदों पर नाबाद 20 रन निकले। इस तरह टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल में 90 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर 318 रन जोड़े।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: LIVE Cricket Score

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथेनेज, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें