
India vs West Indies 2nd Test: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) औऱ कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के शानदार शतको के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी।
दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा। जायसवाल 258 गेंदों में 175 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 22 चौके लगाए। दूसरे दिन के शुरूआती खेल में एक असंभव रन चुराने के चक्कर में वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
भारत को लंच से थोड़ी देर पहले नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में चौथा झटका लगा। रेड्डी ने 54 गेंदों में 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली औऱ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई।
India has declared at 518/5 pic.twitter.com/IGfX8YLVKK
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 11, 2025लेकिन कप्तान शुभमन गिलन एक छोर संभाले रखा और अपने करियर का दसवां टेस्ट शतक जड़ दिया। यह सात टेस्ट में बतौर कप्तान औऱ पांचवां शतक है। गिल ने 196 गेंदों में नाबाद 129 रन की पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं ध्रुव जुरेल ने 79 गेंदों में 44 रन बनाए और उनके आउट होने के साथ ही गिल ने भारत की पारी घोषित कर दी।
वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वॉरिकन ने तीन विकेट और कप्तान रोस्टन तेज ने एक विकेट लिया।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथेनेज, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
You may also like
शतक मारो फिर मिलेगा! जूते के लिए सचिन को करना पड़ा था ये काम, मास्टर-ब्लास्टर ने शेयर की संघर्ष की कहानी
बर्थडे स्पेशल: बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास इस मामले में सौरव गांगुली और रोजर बिन्नी से अलग हैं
अमित शाह का घुसपैठ से जुड़ा बयान ध्रुवीकरण वाली रणनीति का हिस्सा: एसटी हसन
स्पाइना बिफिडा रोगी को आत्मनिर्भर बनाने वाली अनोखी सर्जरी
सांप की 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' देखने की लत, वायरल वीडियो ने किया सबको हैरान