पावरप्ले में तीन विकेट खोने के बाद आरसीबी संघर्ष कर रही थी। एक छोड़ पर पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूद थे। उनका साथ देने के लिए क्रुणाल पांड्या मैदान पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने संभलते हुए डीसी के गेंदबाजों का सामना किया। दोनों के बल्ले से हाफ सेंचुरी आई और एक महत्वपूर्ण मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को उनके घर पर हराया।
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी डीसी को आरसीबी के गेंदबाजों से चुनौती मिली। डीसी का कोई भी खिलाड़ी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी और तेज गेंदबाजों के लगातार योगदान ने डीसी को 162 रनों पर रोक दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 26 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे। हालांकि, एक छोर पर विराट कोहली मौजूद थे। रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली ने इस बार भी चेज करते हुए एक ठोस पारी खेली। इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश कर रहे कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने हाफ सेंचुरी जड़ ऑरेंज कैप पर कब्जा भी कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी डीसी को आरसीबी के गेंदबाजों से चुनौती मिली। डीसी का कोई भी खिलाड़ी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी और तेज गेंदबाजों के लगातार योगदान ने डीसी को 162 रनों पर रोक दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
गुप्तांग कुचला…फिर हाथ-पैर बांधकर फेंका शव, प्रेम प्रसंग में युवक को मिली दर्दनाक मौत ⤙
Apple Smart Glasses Codenamed 'N50' Leak; Could Feature Apple Intelligence Support
केएल राहुल टी20 में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए मेरी पहली पसंद होंगे : केविन पीटरसन
Oppo A5 Pro 5G Launched in India with 50MP Camera, 360° Armour Body: Price, Features, and More
जन्मदिन की पार्टी के लिए जा रही थी बच्ची, रास्ते से उठा ले गए दरिंदे, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर किया ⤙