बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 नवंबर से होने जा रही है। ऐसे में बांग्लादेश ने टीम की घोषणा कर दी है। शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को टीम में जगह नहीं दी गयी है। वहीं नजमुल हुसैन शांतो को कप्तान बनाये रखा है। ऐसे खबरें थी कि शांतो कप्तानी छोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
मेहदी हसन मिराज अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की उपकप्तानी करेंगे। लिटन दास को टीम में जगह नहीं मिली है। बाएं हाथ के बल्लेबाज जाकिर हसन और बाएं हाथ के स्पिनर नसुम अहमद को बांग्लादेश की वनडे टीम में दोबारा जगह दी गयी है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 नवंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेलेंगे। बांग्लादेश की टीम वनडे सीरीज खेलने के लिए दो ग्रुप में क्रमश: 2 और 3 नवंबर को दुबई के लिए रवाना होगी।
बांग्लादेश का स्क्वाड: सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा।
You may also like
रात होते ही यहां सजता हें भूतों का बाज़ार, सुनाई देती हैं महिलाओं की चहचहाहट और उनकी चूड़ियों और पायलों की आवाज़ें, वीडियो में सामने आई खौफनाक सच्चाई
IND vs NZ: 'किसी एक को दोषी नहीं ठहरा सकते..' भारत के तीसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन पर जडेजा ने दिया बड़ा बयान
उम्मीदवारी वापस लेंगे बागी उम्मीदवार : रामदास आठवले
ग्लास फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान
मप्रः हाथियों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक, उच्च स्तरीय दल उमरिया भेजने के दिए निर्देश