Australia vs South Africa 2nd ODI Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 22 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम, मैके में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 AM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप ट्रेविस हेड को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 74 ODI मैच खेलने का अनुभव रखते हैं और इस फॉर्मेट में 43.65 की औसत से 2,794 रन और 28 विकेट चटका चुके हैं। ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आपको अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही काफी सारे पॉइंट्स जीता सकता है, यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप एडेन मार्कराम या मिचेल मार्श का चुनाव कर सकते हो।
AUS vs SA 2nd ODI Match Details
दिन - शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 समय - 10:00 AM IST वेन्यू - ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके
Great Barrier Reef Arena, Mackay Pitch Report
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके में खेला जाएगा जहां अब तक कोई भी ODI मुकाबला नहीं खेला गया है।
AUS vs SA ODI Head To Head Record
कुल - 111 ऑस्ट्रेलिया - 51 साउथ अफ्रीका - 56 बेनतीजा - 01 टाई - 03
AUS vs SA 2nd ODI Dream11 Team
विकेटकीपर - रयान रिकेल्टन बल्लेबाज़ - ट्रेविस हेड (कप्तान), मिचेल मार्श, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीत्ज़के ऑलराउंडर - एडेन मार्कराम (उपकप्तान), वियान मुल्डर गेंदबाज़ - जोश हेजलवुड, केशव महाराज, बेन ड्वारशुइस, लुंगी एनगिडी।
Australia vs South Africa Predicted Playing 11
Australia Probable XI: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।
South Africa Probable XI: एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, प्रेनेलन सुब्रायेन, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।
AUS vs SA 2nd ODI Dream11 Prediction, AUS vs SA Dream11 Team, AUS vs SA ODI Series, Fantasy Cricket Tips, AUS vs SA Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Australia vs South Africa
Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की