
Pathum Nissanka Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 11वां मुकाबला बीते गुरुवार, 18 सितंबर को शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में खेला गया था जहां श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 6 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने हांगकांग के महान बल्लेबाज़ बाबर हयात (Babar Hayat) का एक बड़ा टी20I रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि अबू धाबी के मैदान पर 27 वर्षीय निसांका ने श्रीलंका के लिए ओपनिंग करते हुए 5 गेंदों पर 1 चौका ठोककर 6 रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने टी20 एशिया कप में अपने 297 रन पूरे किए और वो हांगकांग के बाबर हयात को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने 9 पारियों में 4 अर्धशतक की मदद से ये कारनामा किया है।
33 वर्षीय बाबर हयात अब टी20 एशिया कप के तीसरे सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने हांगकांग के लिए इस टूर्नामेंट 8 मैचों में 36.50 की औसत से 292 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी ठोकी। जान लें कि टी20 एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने का महारिकॉर्ड टीम इंडिया के किंग विराट कोहली के नाम दर्ज है जिन्होंने 10 मैचों की 9 इनिंग में 85.80 की औसत से 429 रन बनाएहैं।
टी20 एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली (भारत) - 10 मैचों की 9 इनिंग में 429 रन
पथुम निसांका (श्रीलंका) - 9 मैचों की 9 इनिंग में 297 रन
बाबर हयात (हांगकांग) - 8 मैचों की 8 इनिंग में 292 रन
मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 6 मैचों की 6 इनिंग में 281 रन
रोहित शर्मा (भारत) - 9 मैचों की 9 इनिंग में 271 रन
Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले के नतीजे की तो अबू धाबी के मैदान पर अफगानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 170 रनों का टारगेट खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और 6 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ अफगानिस्तान के लिए टी20 एशिया कप 2025 का सफर भी खत्म हुआ।
You may also like
PM मोदी का राजस्थान दौरा! टीकाराम जूली ने की 'विशेष राज्य का दर्जा' देने की मांग, जानें क्यों उठी यह मांग
पुरुषों के लिए अमृत हैं ये 4 चीजें, नस-नस में भर देगी ताकत!
बेगूसराय में गरजे तेजस्वी खगड़िया में जुटाई ताकत, बोले, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई चाहिए तो बदलिए सरकार..
जिस वायनाड ने राहुल गाँधी को दी 'शरण', जिसने प्रियंका वाड्रा को लोकसभा पहुँचाया, वहाँ एक-एक कर खुद की ही जान क्यों ले रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता?
IND vs OMN, Asia Cup 2025: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI