एशिया कप 2025 से पहले संजू सैमसन बल्ले से जमकर तबाही मचा रहे हैं। उन्होंने केरल क्रिकेट लीग में रनों का ऐसा अंबार लगा दिया है कि अब उन्हें एशिया कप की प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना बहुत मुश्किल होगा। संजू सैमसन को 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वालेएशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है लेकिनप्लेइंग इलेवन में उनकी जगह को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।
इसका सबसे बड़ा कारण ये है किचयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को भारत का नया उप-कप्तान चुना है औरअगर गिल खेलते हैं, तो सैमसन को टीम से बाहर किया जा सकता है, जबकि जितेश शर्मा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं और फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, सैमसन के केसीएल में मौजूदा फॉर्म के कारण मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए येफैसला बेहद मुश्किल हो रहा है।
31 अगस्त (रविवार) को, सैमसन ने एक बार फिर आतिशी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली और कोच्चि ब्लू टाइगर्स को एलेप्पी रिपल्स के खिलाफ 10 गेंद शेष रहते 177 रनों के आसान लक्ष्य तक पहुंचा दिया। येपारी टूर्नामेंट में उनका लगातार चौथा 50+ का स्कोर था। उनके हालिया स्कोर को देखने के बाद किसी भी टीम मैनेजमेंट के लिए उन्हें ओपनिंग स्लॉट से हटाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
Sanju Samson #TeamIndia #IndianCricket #SanjuSamson #AsiaCup pic.twitter.com/nb3PnoWFcy
mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 31, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreसंजू अभी तक केसीएल 2025 में 121 (51), 89 (46), 62 (37), और 83 (41) के स्कोर बना चुके हैं। इस सीज़न में सिर्फ़ पांच पारियों में, सैमसन ने 73.6 की औसत और 186.8 के स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए हैं, जिसमें 24 चौके और 30 छक्के शामिल हैं। उन्होंने अपनी 83 रनों की पारी में भी 9 छक्के लगाए। संजू ने केसीएल से पहले टी-20 इंटरनेशनल में भीअपनी पिछली 10 पारियों में तीन शतक लगाए हैं। ऐसे में कुल मिलाकर अगर संजू से पहले शुभमन को तरजीह दी जाती है तो ये कहीं न कहीं संजू के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी होगी।
You may also like
फरीदाबाद में बाढ़ की आशंका, यमुना किनारे रह रहे लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील
शेफील्ड यूनाइटेड ने मिडफील्डर एलेक्स माटोस को अपने साथ जोड़ा
ओडिशा: विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने संबलपुर पहुंचे पीएम मोदी के सलाहकार
कुमार विश्वास की पत्नी मंजु शर्मा ने RPSC सदस्य पद से दिया इस्तीफा, SI भर्ती घोटाले में आया था नाम
`किडनी` खराब होने से पहले शरीर देते हैं यह लक्षण, जाने इसे हेल्थी रखने का राज