Ambati Rayudu#39;s All-Time IPL XI: चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व स्टार बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने अपनी ऑल-टाइम IPL XI का खुलासा किया है। इस टीम में पावर हिटर्स, करिश्माई फिनिशर्स, मिस्ट्री स्पिनर्स और घातक गेंदबाज़ों की भरमार है। रायडू की ये ड्रीम टीम किसी भी विपक्षी को मात देने में सक्षम नज़र आती है।
चेन्नई सुपरकिंग्स और टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने हाल ही में सीनियर पत्रकार शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑल-टाइम IPL XI चुनी। रायडू की ये टीम इतनी दमदार है कि शायद IPL के किसी भी दौर की सबसे खतरनाक टीमों में शुमार हो सकती है।
ओपनिंग की जिम्मेदारी lsquo;यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को दी गई है। गेल IPL में अब तक 6 शतक और 357 छक्के जड़ चुके हैं, वहीं रोहित के नाम 7000 से ज्यादा रन और 5 ट्रॉफी हैं। तीसरे नंबर पर रायडू ने भरोसा जताया विराट कोहली पर, जो IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। चौथे नंबर पर जगह मिली सूर्या यानी सूर्यकुमार यादव को, जो अपनी 360 डिग्री बैटिंग के लिए मशहूर हैं।
मिडल ऑर्डर की धुरी बने सुरेश रैना और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स। दोनों ने IPL इतिहास में कई मैचों को अपने दम पर पलटा है। इसके बाद आते हैं कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी, जो विकेटकीपर-बल्लेबाज़ और टीम के कप्तान के तौर पर रायडू की लिस्ट में शामिल हैं।
ऑलराउंडर्स के तौर पर वेस्टइंडीज़ के कीरोन पोलार्ड और सुनील नारायण को चुना गया है। पोलार्ड ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया है, वहीं नारायण की मिस्ट्री स्पिन आज भी बल्लेबाज़ों के लिए पहेली बनी हुई है। अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे स्पिन विकल्प हैं, जिनकी गेंदबाज़ी का इकॉनमी रेट 7 से भी कम है।
गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह पर है। मलिंगा अपने यॉर्कर्स से किसी भी बल्लेबाज़ को धराशायी कर सकते हैं, जबकि बुमराह आज भी डेथ ओवर्स के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ माने जाते हैं।
रायडू ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ड्वेन ब्रावो को जगह दी है, जो IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
View this post on InstagramA post shared by Shubhankar Mishra (@theshubhankarmishra)
Also Read: LIVE Cricket Scoreअंबाती रायडू की ऑल-टाइम IPL XI: क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा। इम्पैक्ट प्लेयर: ड्वेन ब्रावो।
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास
पाकिस्तान में बस से टकराई एंबुलेंस, 6 लोगों की मौत, 5 घायल
Karthi की नई फिल्म Marshal की शूटिंग शुरू, Kaithi 2 में देरी की संभावना
समाज को बांटने की साजिश करने वाले वही हैं, जिनके राज में दंगे और माफिया राज था: योगी
विजय को टीवीके पार्टी की विचारधारा स्पष्ट करने की जरूरत: तमिलिसाई सुंदरराजन