Next Story
Newszop

रविचंद्रन अश्विन के नाम आईपीएल में दर्ज है ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड, जिसे यह दिग्गज कभी नहीं रखना चाहेगा याद

Send Push
image

Ravichandran Ashwin IPL Unwanted Record: जहां एक तरफ भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिन आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन अपने शानदार गेंदबाज़ी रिकॉर्ड और लंबे आईपीएल करियर की वजह से हमेशा याद रखे जाएंगे, वहीं उनके नाम आईपीएल में एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज है जिसे अश्विन शायद ही याद रखना चाहेंगे और कोई दूसरा खिलाड़ी तोड़ना चाहेगा।

आईपीएल में अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आखिरकार बुधवार(27 अगस्त) को लीग को अलविदा कह दिया। 2009 में डेब्यू करने के बाद 17 सीज़न तक चला उनका आईपीएल सफर अब खत्म हो चुका है। अश्विन का आईपीएल करियर कई शानदार उपलब्धियों से भरा रहा है 17 सीज़न, 221 मैच और 187 विकेट। लेकिन इसी बीच उनके नाम एक ऐसा अनोखा और अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा।

17 सीज़न तक अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए अश्विन ने विकेट, इकोनॉमी और परफॉर्मेंस से अपनी छाप छोड़ी। लेकिन इसी बीच उनके नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। दरअसल अश्विन आईपीएल के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार 5 फाइनल हारे हैं। उनका पहला खिताबी जश्न 2010 में MI के खिलाफ, DY पाटिल स्टेडिय में और दूसरा खिताब2011 में RCB के खिलाफ, चेन्नईमें आया था। इसके बाद उनके लिए फाइनल्स का सफर मुश्किल साबित हुआ।

2012 ndash; KKR के खिलाफ फाइनल (चेन्नई) में हार 2013 ndash; MI के खिलाफ फाइनल (ईडन गार्डन्स) में हार 2015 ndash; MI के खिलाफ फाइनल (ईडन गार्डन्स) में हार 2020 ndash; MI के खिलाफ फाइनल (दुबई) में हार 2022 ndash; GT के खिलाफ फाइनल (अहमदाबाद) में हार

इस तरह अश्विन ने कुल 7 आईपीएल फाइनल खेले, जिनमें से सिर्फ 2 जीते और 5 गंवाए। यह आंकड़ा उन्हें एक ऐसे क्लब में ले आता है जो कोई भी खिलाड़ी नहीं बनना चाहेगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

दिलचस्प बात ये है कि 5 फाइनल हार का रिकॉर्ड अश्विन सुरेश रैना के साथ साझा करते हैं। वहीं, इस मामले में सबसे ऊपर हैं एमएस धोनी, जिनके नाम 6 फाइनल हार का अनचाहा रिकॉर्ड है, लेकिन अश्विन आईपीएल के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार 5 फाइनल हारे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now