Mohammmed Siraj Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs WI 2nd Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammmed Siraj) ने वेस्टइंडीज के तीन विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ अब वो साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि दिल्ली टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज की पहली इनिंग में 9 ओवर गेंदबाज़ी की और सिर्फ 16 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी इनिंग में 15 ओवर किए और 43 रन देकर 2 विकेट झटके।
जान लें कि इसी के साथ अब मोहम्मद सिराज जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुज़रबानी को पछाड़ते हुए साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मोहम्मद सिराज ने 8 टेस्ट की 15 इनिंग में 37 विकेट लेकर ये कारनामा किया। वहीं बात करें अगर ब्लेसिंग मुज़रबानी की तो उन्होंने 9 टेस्ट की 13 इनिंग में 36 विकेट चटकाए हैं।
साल 2025 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़
मोहम्मद सिराज (भारत) - 8 मैचों की 15 इनिंग में 37 विकेट
ब्लेसिंग मुज़रबानी (जिम्बाब्वे) - 9 मैचों की 13 इनिंग में 36 विकेट
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 7 मैचों की 14 इनिंग में 29 विकेट
जोमेल वारिकन (वेस्टइंडीज) - 6 मैचों की 9 इनिंग में 24 विकेट
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 6 मैचों की 11 इनिंग में 24 विकेट
बात करें अगर इस मुकाबले की तो वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के सामने जीत हासिल करने के लिए 121 रनों का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने चौथे दिन के खेल के अंत तक 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन जोड़ लिए हैं। यहां से उन्हें दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए मुकाबले के आखिरी दिन सिर्फ 58 रन बनाने होंगे।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनाज़, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जायडेन सील्स।
You may also like
गुजरात : वलसाड में आरपीएफ स्थापना दिवस परेड में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 41 कर्मियों को सम्मानित किया
ओडिशा : सीएम माझी ने दुर्गापुर पीड़िता से की बात, कहा- 'सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी'
एनडीए कैडेट अंतरिक्ष कुमार सिंह की मौत पर गहराया सस्पेंस, परिजनों ने लगाए रैगिंग और प्रताड़ना के आरोप
मध्य प्रदेशः इंदौर के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल
जब 2 दूल्हे पहुँच गए एक साथ …` दुल्हन ने एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे के साथ रचाया ब्याह