अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए श्रीलंका ने 134 रन का लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान ने हुसैन तलत के नाबाद 32 और मोहम्मद नवाज के नाबाद 38 रन की बदौलत 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता।
पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने ठोस शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। फरहान का विकेट गिरने के बाद विकेटों की लाइन लग गई। 80 तक टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने मोर्चा संभाला और नाबाद 58 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को 5 विकेट से जीत दिला दी।
इस जीत के साथ पाकिस्तान की एशिया कप फाइनल खेलने की उम्मीद बची है, तो श्रीलंका की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं। श्रीलंका को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश से भी हार का सामना करना पड़ा था।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज निसांका और कुसाल मेंडिस क्रमश: 8 और शून्य के स्कोर पर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। तीसरे नंबर पर उतरे कुसल परेरा 12 गेंद पर 15 रन बनाकर हारिस रऊफ के शिकार बने। वहीं, चौथे नंबर पर आए कप्तान चरिथ असलांका 19 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। पूर्व कप्तान शनाका शून्य पर आउट हुए। हसरंगा ने 15 रन बनाए।
इस जीत के साथ पाकिस्तान की एशिया कप फाइनल खेलने की उम्मीद बची है, तो श्रीलंका की उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं। श्रीलंका को अपने पिछले मैच में बांग्लादेश से भी हार का सामना करना पड़ा था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreशाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए। हुसैन तलत ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिया। हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2, अबरार अहमद ने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 1 विकेट लिया।
Article Source: IANSYou may also like
Petrol-Diesel Price: देश के बड़े शहरों में आज इतनी तय हुई हैं दोनों ईंधनों की कीमतें
महज 19 साल की उम्र में आयरलैंड की गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया
Zelenskyy On India: भारत के बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कह दी बड़ी बात, डोनाल्ड ट्रंप को लग सकती है मिर्ची!
महज 19 साल की उम्र में आयरलैंड की गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया
GST Rate Cut के बाद Kawasaki की सबसे सस्ती स्पोर्ट बाइक की कीमत बढ़ी, देखें कितने में खरीद सकेंगे मोटरसाइकिल?