अगली ख़बर
Newszop

Jemmiah Rodrigues ने तोड़ा गौतम गंभीर का 2011 वर्ल्ड कप फाइनल का रिकॉर्ड,ऐसा करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

Send Push
image

India Women vs Australia Women Semi Final: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemmiah Rodrigues) ने गुरुवार (30 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी विजयी पारी से इतिहास रच दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आई जेमिमा ने 134 गेंदों में नाबाद 127 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके जड़े।

ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला

जेमिमा दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई है जिन्होंने वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। उस मुकाबले में हरमनप्रीत ने नाबाद 171 रन बनाए थे।

ऐसा करने वाली पहली भारतीय

वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते भारत के लिए और सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड जेमिमा ने अपने नाम कर लिया और शतक जड़ने वाली वह पहली क्रिकेटर बनी हैं। । उन्होंने गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में 338 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें