Top News
Next Story
Newszop

3rd Test: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 92 रन पर दिए 3 झटके, सुंदर-आकाशदीप तीन खतरनाक खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन

Send Push
image

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए हैं। पहले सत्र के अंत पर विल यंग 38 रन औऱ डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और 15 रन के कुल स्कोर पर डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान टॉम लैथम और रचिन रविंद्र के रूप में दो झटके औऱ लगे। लैथम ने 28 रन और रविंद्र ने 5 रन बनाए।

भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट औऱ आकाश दीप ने 1 विकेट लिया।

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड पहले दो मुकाबले जीतकर फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे है। इस मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड टीम में दो बदलाव हुए हैं। मिचेल सैंटनर औऱ टिम साउदी की जगह ईश सोढ़ी और मैट हेनरी टीम में आए हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह फिट नहीं हैं औऱ उनकी जगह मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है।

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के

Loving Newspoint? Download the app now