
इंदौर के होलकर स्टेडियम में वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सातवें मुकाबले में साउथ अफ्रीका की एनेके बॉश ने दिखाया अपना कमाल। न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ मैडी ग्रीन ने रिवर्स स्वीप खेलकर गैप निकालने की कोशिश की, लेकिन बॉश ने पीछे पॉइंट पर शानदार डाइविंग कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इस कैच ने न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल दिया। वहीं न्यूजीलैंड इस पारी में नॉनकुलुलेको म्लाबा की घातक गेंदबाजी के चलते231 रन पर ही सिमट गई।
सोमवार(6 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर एनेके बॉश ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मैच में ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखकर वहां मौजुद फैंस भी दंग रह गए। न्यूज़ीलैंड की मैडी ग्रीन ने म्लाबा की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेला, लेकिन शॉट में दिशा और ताकत दोनों की कमी थी। पीछे पॉइंट पर खड़ी बॉश ने अपने रिफ्लेक्स और एथलेटिसिज़्म का कमाल दिखाते हुए हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया और मैडी ग्रीन को 4 रन पर आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी। एनेके बॉश का यह कैच सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
VIDEO:
View this post on InstagramA post shared by ICC (@icc)
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने अपने 300वें इंटरनेशनल मैच में शानदार 85 रन की पारी खेली, लेकिन टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। बाएं हाथ की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 40 रन देकर 4 विकेट झटके और न्यूजीलैंड को 231 रन पर रोक दिया।
न्यूजीलैंड की पारी में ब्रुक हॉलिडे (45) और डिवाइन के बीच 86 रन की साझेदारी हुई, लेकिन जैसे ही म्लाबा ने अपनी दूसरी स्पेल में वापसी की, टीम ने आखिरी 37 रन में पांच विकेट गंवा दिए। यह प्रदर्शन म्लाबा का न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ रहा।
इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन साउथ अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।
Also Read: LIVE Cricket Scoreन्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, लेया ताहुहु, ब्री इलिंग, ईडन कार्सन।
You may also like
UP में स्थित हनुमान जी का 500 साल पुराना मन्दिर जिसके आगे अंग्रेज भी घुटने टेकने पर हो गए मजबूर, वीडियो में जाने इस दिव्य धाम की कहानी
IND vs AUS: भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इन स्टार खिलाड़ियों को किया गया बाहर
बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में शुरू हो गई सर्दी! रातभर झमाझम बारिश, दो दिन का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी
कांतारा चैप्टर 1: बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार, लेकिन नुकसान भी हुआ
कोबरा सांप ने टॉयलेट में मचाई अफरा-तफरी, रेस्क्यू टीम ने किया सुरक्षित बचाव