कप्तान शुभमन गिल (76) और जोस बटलर (64) के शानदार अर्धशतकों से गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 224 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए गिल और साई सुदर्शन ने 87 रन की जबरदस्त साझेदारी की। साई सुदर्शन ने 48 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन बनाये। सुदर्शन ने तेज गति के साथ बल्लेबाजी की और हर्षल पटेल के पारी के पांचवें ओवर में चार चौके मारे। पॉवरप्ले में गुजरात का स्कोर छह ओवर में बिना कोई विकेट खोये 82 रन पहुंच चुका था। इस तरह गुजरात ने इस सीजन में पावरप्ले में सबसे बेहतर शुरुआत हासिल कर ली। गुजरात ने दस ओवर में एक विकेट पर 120 रन बना लिए। अगले दस ओवर में गुजरात ने इसी लय को जारी रखते हुए 104 रन और जोड़े। सुदर्शन ने 23 गेंदों पर 48 रन में नौ चौके लगाए। गिल ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। गिल ने रन आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 76 रन में दस चौके और दो छक्के लगाए। गिल को टीवी अम्पायर ने रन आउट करार दिया। गुजरात ने 15 ओवर में दो विकेट पर 162 रन का स्कोर बना लिए थे। जीशान अंसारी के पारी के 16वें ओवर में बटलर ने छक्का और चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। बटलर ने अगले ओवर में चौका और छक्का मारकर गुजरात को 200 के पार पहुंचाया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बटलर को लॉन्ग ऑन पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। बटलर ने 37 गेंदों पर 64 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। सुंदर ने 20वें ओवर में जयदेव उनादकट की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन जयदेव ने अगली गेंद पर सुंदर को आउट कर दिया। सुंदर ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाये। राहुल तेवतिया ने तीसरी गेंद को छक्के के लिए उठा दिया लेकिन पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। उनादकट ने आखिरी गेंद पर राशिद खान का विकेट भी झटक लिया। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बटलर को लॉन्ग ऑन पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। बटलर ने 37 गेंदों पर 64 रन में तीन चौके और चार छक्के लगाए। Also Read: LIVE Cricket Score Article Source: IANS
You may also like
Cloudburst in Jammu and Kashmir's Ramban Shuts NH-44: Authorities Urge Travelers to Check Highway Status Before Departure
यात्रियों के लिए खुशखबरी! नागौर से शुरू हुई ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेल सेवाएं, यहां देखिये पूरा टाइम शेड्यूल
जानिए इस राशि वालों के लिए कैसी रहेगी गंगा सप्तमी
44 की उम्र में प्रेग्रनेंट हैं ये अभिनेत्री, बुढ़ापे में पति को देगी बाप बनने का सुख, कहलाती है बच्चों की सौतेली मां 〥
RBSE 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम इस तारीख को हो सकता हैं जारी...