भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले से पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर मौजूद दोनों ही देशों के फैंस में गजब उत्साह देखने को मिला।एक फैन ने आईएएनएस से कहा, "यह एक ऐतिहासिक मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है। फैंस भी बेहद उत्साह में नजर आ रहे हैं। हम भारतीय हैं। हम चाहते हैं कि इस खिताब को भारत ही जीते। हमें अभिषेक शर्मा से काफी उम्मीदे हैं। जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं।" एक अन्य भारतीय फैन ने कहा, "भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाना है, जिसे कोई भी टीम अपने नाम कर सकती है। खेल को खेल की तरह ही देखना चाहिए। हमें खेल का बस लुत्फ उठाना चाहिए। जो अच्छा क्रिकेट खेलेगा, वही खिताब अपने नाम करेगा।" फाइनल में फैंस को हार्दिक पांड्या से भी उम्मीदें हैं। एक फैन ने कहा, "इस मुकाबले के लिए हम काफी उत्साहित हैं। हमें हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें हैं। हमें इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कमी खल रही है।" न सिर्फ भारतीय फैंस, बल्कि स्टेडियम के बाहर मौजूद पाकिस्तानी फैंस भी ऐतिहासिक खिताबी मुकाबले को लेकर खासा उत्साहित हैं। फाइनल में फैंस को हार्दिक पांड्या से भी उम्मीदें हैं। एक फैन ने कहा, "इस मुकाबले के लिए हम काफी उत्साहित हैं। हमें हार्दिक पांड्या से काफी उम्मीदें हैं। हमें इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कमी खल रही है।" Also Read: LIVE Cricket Scoreएक अन्य पाकिस्तानी फैन ने कहा, "हमने मैच से एक दिन पहले अपने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन में देखा। मुझे यकीन है कि पाकिस्तान इस फाइनल को जीतेगा। पिछले दो रविवार भारत के नाम रहे, लेकिन यह रविवार पाकिस्तान के नाम होगा। मुझे फखर जमां से बल्लेबाजी में उम्मीदें हैं। शनिवार को मेरी शाहीन अफरीदी से बात हुई, उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी टीम शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट हासिल करना चाहेगी।" Article Source: IANS
You may also like
इंदौर: मंत्री निर्मला भूरिया ने बाल संरक्षण गृह में बच्चों से किया संवाद, संवेदनशीलता के साथ सुनीं समस्याएं
रूसी ड्रोन और मिसाइलों के खिलाफ एक विश्वसनीय रक्षा प्रणाली बनाना जरूरी: जेलेंस्की
महाराष्ट्र में बाढ़ पर तुरंत राहत पैकेज की जरूरत : आदित्य ठाकरे
महिलाओं के खातों में दस-दस हजार रुपए डालकर उनको उद्यमी बनाने का प्रयास कर रही सरकारः चिराग पासवान
राजस्थान: हर विधानसभा क्षेत्र को मिलेंगे करीब 10 करोड़ रुपए, सड़क निर्माण को मिलेगी रफ्तार