बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 2 पर मध्य क्षेत्र के खिलाफ खेले जा रहे मैच के पहले दिन की समाप्ति पर रुतुराज गायकवाड़ की 184 रन की पारी के दम पर पश्चिम क्षेत्र ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
पश्चिम क्षेत्र के कप्तान शार्दुल ठाकुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। मध्य क्षेत्र के तेज गेंदबाजों खलील अहमद और दीपक चाहर ने 10 के स्कोर तक पश्चिम क्षेत्र के दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और हार्विक देसाई को आउट कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलायी।
मध्य क्षेत्र गेंदबाजों का संघर्ष इसके बाद शुरुआत हुआ। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे रुतुराज गायकवाड़ ने आर्या देसाई के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 92 तक पहुंचा दिया। इस स्कोर पर आर्या 39 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके बाद गायकवाड़ ने श्रेयस अय्यर 25 के साथ चौथे विकेट के लिए 45, शम्स मुलानी 18 के साथ पांचवें विकेट के लिए 42, तनुष कोटियान के साथ छठे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की।
गायकवाड़ छठे विकेट के रूप में 184 रन बनाकर आउट हुए। 206 गेंदों की पारी में उन्होंने 25 चौके और 1 छक्का लगाया।
गायकवाड़ की पारी के बदौलत ही पश्चिम क्षेत्र पहले दिन की समाप्ति पर छह विकेट के नुकसान पर 363 रन बनाकर मजबूत स्थिति में है। दिन के समाप्ति के समय तनुष कोटियान 65 और कप्तान शार्दुल ठाकुर 24 रन पर नाबाद थे। दोनों के बीच 36 रन की साझेदारी हो चुकी है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमध्य क्षेत्र के लिए खलील अहमद और सारांश जैन ने 2-2 जबकि दीपक चाहर और हर्ष दुबे ने 1-1 विकेट लिए।
You may also like
Shani Predictions 2025 : में कौन सी राशियां बनेंगी खेल की दुनिया का सितारा? जानें!
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर करेंगे कप्तानी! इन मैचों के शेड्यूल की हुई घोषणा
पुरुषों में ताकत` बढ़ाने के लिए चमत्कारी है एक चुटकी हींग,पोस्ट पढ़ें और शेयर करना ना भूले
हरियाणा सरकार ने हमारी योजनाओं को रोका, बाढ़ प्रभावित किसानों को मिले मुआवजा : दीपेंद्र हुड्डा
नींद नहीं आती` तो स्लीपिंग पिल्स ना लें बल्कि खाएं यह एक सूखा मेवा, गहरी और चैन की नींद आएगी