आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में गुजरात अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी, वहीं लखनऊ सीजन का अंत मजबूती से करना चाहेगी।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गुजरात 12 में से 9 मैच जीतकर पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अब वह जीत के साथ अपनी टॉप पोजिशन मजबूत करना चाहेगी।
दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछबदलाव किए हैं। टीम में आकाश दीप,हिम्मत सिंह और शहबाज अहमद को शामिल किया गया है। पिछले मैच में हैदराबाद से हार झेलने के बाद लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो गई थीं, लेकिन टीम सम्मानजनक विदाई के इरादे से मैदान पर उतरी है।
पिछली बार जब दोनों टीमें भिड़ीं थीं, तब लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया था। ऐसे में गुजरात को उस हार का बदला लेने का भी मौका मिलेगा।
टीमें इस मैच के लिए
लखनऊ सुपर जाएंट्स:मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ#39;रूर्के। इम्पैक्ट प्लेयर्स:आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शीन कुलकर्णी। गुजरात टाइटंस:शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। इम्पैक्ट प्लेयर्स:साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दसुन शनाका।
You may also like
RBSE 12th Arts Result 2025 Out: 97.78% छात्र सफल, लड़कियों ने फिर मारी बाजी!
Mission: Impossible The Final Reckoning ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाए 51.5 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटन्स की लैवेंडर जर्सी का राज: जानिए क्यों चुना यह खास रंग!
कैन फिल्म फेस्टिवल 2025 में ऐश्वर्या राय का जादुई अंदाज
RUHS CUET 2025: एडमिट कार्ड हुए जारी, ruhscuet2025.com पर ऐसे करें डाउनलोड!