अगली ख़बर
Newszop

मेहदी हसन मीराज और तौहीद हृदोय की साझेदारी से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने रखा 222 रन का लक्ष्य

Send Push
image

Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI:अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में बुधवार(8 अक्टूबर) कोखेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज केपहले वनडे में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 222 रन बनाए। कप्तान मेहदी हसन मीराज और तौहीद हृदोय के बीच चौथे विकेट के लिए 101 रन की अहम साझेदारी देखने को मिली।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत कमजोर रही। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन 10 रन और सैफ हसन 26 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। नजमुल हुसैन शान्तो भी केवल 2 रन ही बना सके।

इसके बाद कप्तान मेहदी हसन मीराज और तौहीद हृदोय ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी की। तौहीद ने 85 गेंदों में 65 रन बनाए जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे, जबकि मीराज ने 87 गेंदों में 60 रन की पारी खेली।

निचले क्रम में तंजीम हसन ने 17 रन बनाए जिसके चलतेटीम कास्कोर221तक पहुंचा। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। राशिद खान और अजमतुल्लाह उमरजई ने 3-3 विकेट झटके, जबकि एएम ग़ज़नफ़र को 2 और नांगेयालिया खारोटे को 1 सफलता मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, एएम ग़ज़नफ़र, बशीर अहमद।

बांग्लादेश: तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, सैफ हसन, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), नुरुल हसन, जेकर अली (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें