170 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 8 के स्कोर पर सैम अयूब के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। वह बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। लगातार विकेट गिरने की वजह से जरूरी रन रेट ऊपर जाता रहा और पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता रहा। पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बना पाई और 18 रन से हार गई।
साहिबजादा फरहान 18, फखर जमां 25, कप्ताम सलमान अली आगा 20 रन बनाकर आउट हुए। हारिस रऊफ ने आखिर में आकर 16 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए। अगर यह पारी नहीं आई होती तो पाकिस्तान की हार और बड़ी होती।
अफगानिस्तान ने 169 रन के बचाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। टीम के अनुभवी गेंदबाजों मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूखी और नूर अहमद ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट लिए।
राशिद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2, मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2, नूर अहमद ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2, फजलहक फारुखी ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
अफगानिस्तान ने 169 रन के बचाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। टीम के अनुभवी गेंदबाजों मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूखी और नूर अहमद ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट लिए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ सबसे सफल गेंदबाज रहे। अशरफ ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया था। सैम अयूब को 1 विकेट मिला था।
Article Source: IANSYou may also like
ट्रंप राज में मची उथल-पुथल के बीच कैसे मिलेगा H-1B? भारतीय छात्र 5 स्ट्रैटेजी से पा सकते हैं US वर्क वीजा
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल