Top News
Next Story
Newszop

2 Girlfriends के प्यार में लट्टू हुआ फार्मासिस्ट,फिर पत्नी के साथ की ऐसी हैवानियत जिसे जान कांप जाएगा कलेजा…..

Send Push

पत्नी 8 महीने से अपने पति से अलग अपने मायके में रह रही थी। 28 अक्टूबर को प्रद्युम्न ने अपनी बातों के जाल में फंसाकर उसे अपनी प्रेमिका रोज़ी पात्रा के घर ले आया। वहां पहले से तय योजना के मुताबिक पति और उसकी दोनों प्रेमिकाओं ने एनेस्थीसिया का इंजेक्शन घर पर ला रखा था।

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक वीभत्स हत्याकांड का खुलासा हुआ है। यहां एक 24 वर्षीय फार्मासिस्ट ने दो प्रेमिकाओं के साथ मिलकर अपनी पत्नी को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर मार डाला। घटना भुवनेश्वर के भरतपुर इलाके की है। दरअसल, 28 अक्टूबर को प्रद्युम्न कुमार दास अपनी पत्नी सुभश्री को लेकर भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल पहुंचा था। प्रद्युम्न ने बताया कि सुभश्री ने आत्महत्या का प्रयास किया है। कैपिटल अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था।

इसके बाद प्रद्युम्न ने 28 अक्टूबर को ही पुलिस थाने में सुभश्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की शिकायत भी दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस अधिकारियों का दिमाग चकरा गया। दअरसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला के हाथ और गले में काले धब्बे पड़े हुए हैं और महिला की मौत एनेस्थीसिया के ओवरडोज की वजह से हुई है।

सच सामने आते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का बयान दर्ज किया गया। डॉक्टरों के बयान के आधार पर पुलिस ने मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में महिला के पति ने स्वीकार कर लिया कि उसके दो लड़कियों के साथ अवैध संबंध थे और उसने दोनों प्रेमिकाओं के साथ मिल कर इस हत्या को अंजाम दिया है।

पूछताछ में पता चला कि हत्यारे प्रद्युम्न के कुछ लड़कियों से अवैध संबंध थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद प्रद्युम्न से उसकी पत्नी सुभश्री की बहस भी हुई थी। 8 महीने से सुभश्री अपने पति से अलग अपने मायके में रह रही थी। 28 अक्टूबर को प्रद्युम्न ने अपनी बातों के जाल में फंसाकर सुभश्री को अपनी प्रेमिका रोज़ी पात्रा के घर ले आया। पहले से तय योजना के मुताबिक प्रद्युम्न और उसकी दोनों प्रेमिकाओं (रोज़ी पात्रा और एजिटा भुइयां) ने एनेस्थीसिया का इंजेक्शन घर पर ला रखा था।

चूंकि रोजी पात्रा और एजिटा भुइयां दवाई की दुकान में काम करती हैं, लिहाजा उन्हें एनेस्थीसिया लाने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। मौका पाकर रोज़ी और एजिटा ने उसे जबरदस्ती एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगा दिया। सुभश्री के हाथ और कमर पर दो बार एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिया गया जिसके ओवरडोज के कारण सुभश्री की मौत हो गई। जब सुभश्री का पति उसे अस्पताल लेकर गया तो उसने वहां बताया कि सुभश्री ने जहर खा लिया है और इस वजह से उसकी ऐसी हालत हो गई है।बहरहाल, पुलिस ने प्रद्युम्न और उसकी दोनों महिला मित्रों को गिरफ्तार कर लिया है।

Loving Newspoint? Download the app now