हर इंसान अपने लिए ऐसा हमसफर ढूंढता है, जिसके ख्वाब वो शुरू से देखता आया होता है. यानि सपनो का राजकुमार या सपनों की राजकुमारी. मगर क्या हो जब शादी के बाद पता चले कि जिसके साथ आपने 7 फेरे लिए हैं, वो तो एक किन्नर है. यकीनन इससे सदमा जरूर लगेगा. मगर मध्य प्रदेश के छतरपुर में रहने वाले एक दूल्हे के साथ सच में ही ऐसा हुआ है. उसने बड़े ही अरमानों के साथ अपनी दुल्हनिया से शादी की. बकौल उसे खरीदा भी. मगर जब दुल्हन की सच्चाई सामने आई तो दूल्हे के साथ-साथ पूरे परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई.
छतरपुर के एक गांव में शुकरू अहिरवार (हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले) अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनके बेटे की शादी नहीं हो पा रही थी. तमाम कोशिशों के बाद उन्हें एक रिश्तेदार ने बताया कि वो उनके लिए छत्तीसगढ़ से एक दुल्हन ला सकता है. मगर इसके लिए उन्हें 50 हजार रुपए देंगे होंगे. यानि दुल्हन खरीदनी होगी. शुकरू अहिरवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं. मगर बात बेटे की शादी की थी. इसलिए उन्होंने अपनी तीन बीघा जमीन गिरवी रखकर 50 हजार रुपयों का इंतजाम किया. साथ ही शादी में 80 हजार रुपये भी अलग से खर्च किए.
सुहागरात पर खुली दुल्हन की पोल
मगर सुहागरात से पहले ही लड़की दूल्हे से दूर रहने लगी. दूल्हे को जब पता चला कि दुल्हन किन्नर है तो उसका माथा ठनक गया. मगर परिवार चुप रहा. फिर अगले ही दिन दुल्हन घर जाने की जिद करने लगी. यहां तक कि एक दिन तो वो बिन बताए घर से कहीं चली गई. फिर रातभर गांव की एक पहाड़ी के पीछे छिपी रही. बाद में वो मिल गई. गांव वालों का कहना है कि परिवार बदनामी के डर से पहले ये बात किसी को बता नहीं रहा था. मगर गांव वालों को उस पर शक हुआ. वो उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए. वहां पता चला कि दुल्हन तो किन्नर है. साथ ही वो नाबालिग भी है. यह सुनते ही सभी के होश उड़ गए. तुरंत पुलिस को बुलाया गया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. मगर ये शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. दूल्हे के पिता ने बताया- हमारे बड़े बेटे की पहले ही शादी हो चुकी है. मगर वो हमसे अलग रहता है. छोटे बेटे की शादी के लिए हमने जमीन गिरवी रखकर पैसों का बंदोबस्त किया. मगर दुल्हन किन्नर निकली. अब हमारी पूरे समाज और गांव में बदनामी हो रही है.
You may also like

Stocks to Buy: आज Tata Steel और L&T समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत

29 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : संतान से जुड़ा कोई भी निर्णय आज न लें

वरुण या कुलदीप, सैमसन या जितेश... पहले टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेंगे ये सूरमा

29 अक्टूबर 2025 कन्या राशिफल : आर्थिक चुनौतियों से होगा सामना, जल्दबाजी में न करें काम

29 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : करियर में सफलता और आर्थिक लाभ के योग, अटका धन मिलेगा





