वाराणसी, 10 नवम्बर(हि. स.)। वाराणसी में चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल प्रांगण में चल रहे हस्तशिल्प मेला में चीनी मिट्टी के बर्तन बेच रहे बुलंदशहर के दुकानदार भीमसेन और उनके साथी ने बताया कि लोगों के चीनी मिट्टी के शौक ने ही इसे जिंदा कर रखा है। घरों में स्टील बर्तनों के उपयोग ज्यादा हैं और चीनी मिट्टी के बर्तनों के कम हैं।
स्टील के बर्तन से चीनी मिट्टी के बर्तन का मुकाबला है। फिर भी चीनी मिट्टी अपनी पहचान बने हुए हैं। चीनी मिट्टी के गमले, अचार रखने के बर्तन, चीनी मिट्टी के कप अत्यधिक लोकप्रिय हैं।
हस्तशिल्प मेला में अभी तक के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि डेढ़ सौ रुपए से लेकर तीन सौ रुपए के आधा दर्जन कप सेट की बिक्री सबसे ज्यादा हुई है। इसके बाद चीनी मिट्टी के अचार रखने के बर्तन बिके हैं। सूप पीने का बड़ा बर्तन, घरों में फूलों को सजाने का बर्तन, पानी पीने की बोतल, केतली ने भी महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित किया है।
उन्होंने आगे कहा कि मेले के आखिरी तक उन्हें बुलंदशहर से आने-जाने और कुछ पैसा बचाने तक का मौका मिला है। बनारस में लगने वाले हस्तशिल्प मेले में वह हर साल आना चाहेंगे। यह साल भी उनके लिए अभी तक फायदे का ही रहा है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र
The post स्टील के बर्तनों से है चीनी मिट्टी के बर्तनों का मुकाबला, गमले कप सर्वाधिक लोकप्रिय appeared first on cliQ India Hindi.
You may also like

जम्मू-कश्मीर में एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई; 500 ग्राम हेरोइन बरामद, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

अमेरिका से पढ़कर भी करनी पड़ रही सिर्फ 16000 की नौकरी, मायूस होकर लौटे भारतीय ने बताया अनुभव

ओलंपिक के सबसे पुराने खेलों में शामिल है साइकिलिंग

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बने नए कैप्टन, पर चढ़ा दी घरवालों की बलि, पूरा घर हुआ नॉमिनेट, 30% राशन भी गवां दिया

25 हजार रुपये का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित




