Next Story
Newszop

कोई बेवकूफ ही होगा..., कतर से बोइंग 747 विमान गिफ्ट मिलने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

Send Push

अमेरिकी राष्ट्रपपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों पश्चिम एशिया के दौरे पर हैं। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप कतर के दौरे पर भी जाएंगे। कतर जाने से पहले वहां की सरकार ने अमेरिका को एक आलीशान बोइंग 747 विमान गिफ्ट देने का एलान किया है। इसके बाद से ही कतर के इस बोइंग 747 की काफी चर्चा हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इस उपहार को लेकर एक बयान भी दिया है। ट्रंप ने कहा कि कोई बेवकूफ ही होगा जो इसे स्वीकार नहीं करेगा।

अस्थाई तौर पर इस्तेमाल किसया जाएगा बोइंग 747:
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कतर के इस गिफ्ट के बारे में लिखा कि 'बोइंग 747 अमेरिकी वायु सेना/ रक्षा विभाग को उपहार स्वरूप दिया जा रहा है, न कि मुझे। यह एक ऐसे देश कतर ने गिफ्ट किया है, जिसकी हमने कई वर्षों तक सफलतापूर्वक रक्षा की है। हमारी सरकार द्वारा इस विमान को अस्थायी तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, जब तक हमारा खुद का नया बोइंग विमान तैयार नहीं हो जाता, जिसे मिलने में बहुत देरी हो रही है।'

करदाताओं के करोड़ों डॉलर बचेंगे:
इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि इससे अमेरिका के करदाताओं के करोड़ों रुपए बचेंगें। उन्होंने कहा कि 'क्यों हमारी सेना को, करदाताओं को करोड़ों डॉलर का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जाए, जबकि हमें एक ऐसे देश से यह बतौर उपहार मिल रहा है, जिसके लिए हमने अच्छा काम किया है। यह एक बड़ी बचत है और इस बचे हुए पैसे का हम अमेरिका की बेहतरी में इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई बेवकूफ ही होगा, जो इस उपहार को स्वीकार नहीं करेगा।'

उड़ता हुआ महल है बोइंग का 747 विमान:
बता दें कि कतर ट्रंप 14 मई को कतर दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान कतर की सरकार उन्हें बोइंग 747 उपहार में देगी। इस विमान की कीमत 40 करोड़ डॉलर है। यह एक लग्जरी बोइंग विमान है। इस विमान को फ्लाइंग पैलेस भी कहा जाता है। इस विमान में लग्जरी सुइट्स, मास्टर बेडरूम, कॉन्फ्रेंस रूम, डाइनिंग एरिया, लाउंज और बाथरूम जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह विमान 1100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा कमर्शियल प्लेन है।

Read More

Loving Newspoint? Download the app now