आईपीएल की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी, मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को रिटेन किया है. इनके अलावा भी कई खिलाड़ियों को आईपीएल की अलग-अलग टीमों ने रिटेन किया है.
सनराइज़र्स हैदराबाद ने 23 करोड़ रुपये में हेनरिक क्लासेन को रिटेन किया है. वहीं धोनी को सिर्फ़ 4 करोड़ रुपये में चेन्नई की टीम ने रिटेन किया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को 21 करोड़ जबकि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ में रिटेन किया है.
मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये) और तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है.
BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए करें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने में किया रिटेन- दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें विराट कोहली (21 करोड़ रुपये), रजत पाटीदार (11 करोड़ रुपये) और यश दयाल (5 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
- राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें संजू सैमसन (18 करोड़ रुपये), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़ रुपये), रियान पराग (14 करोड़ रुपये), ध्रुव जुरेल (14करोड़ रुपये), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़ रुपये) और संदीप शर्मा (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल है.
- सनराइज़र्स हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रेविस माइकल हेड (14 करोड़ रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
- चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये), रविन्द्र जडेजा (18 करोड़ रुपये), एमएस धोनी (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल है.
- मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें जसप्रीत बुमराह (18 करोड़ रुपये), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़ रुपये), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़ रुपये), रोहित शर्मा (16.30 करोड़ रुपये), तिलक वर्मा (8 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
- कोलकाता नाइटराइडर्स ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
- लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिनमें निकोलस पूरन (21 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (11 करोड़ रुपये), मयंक यादव (11 करोड़) मोहसिन खान (4 करोड़ रुपये), आयुष बडोनी (4 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं.
- गुजरात टाइटंस ने राशिद ख़ान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.50 करोड़), साई सुदर्शन (8.50 करोड़), राहुल तेवतिया (4 करोड़) और शाहरुख़ ख़ान (4 करोड़) को रिटेन किया है.
- पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह (5.5 करोड़) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया है.
साल 2025 की रिटेंशन लिस्ट में जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल के नाम शामिल नहीं हैं.
मुंबई इंडियंस के ईशान किशन,अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2025 की बोली में शामिल रहेंगे.
मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क और मनीष पांडे को रिटेन नहीं किया गया. पिछले सीज़न में श्रेयस अय्यर इस टीम के कप्तान भी थे और उन्होंने आईपीएल 2024 की ट्रॉफ़ी टीम को दिलाई थी.
वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने कई खिलाड़ियों को रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं किया है. इस टीम के ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर और ख़लील अहमद आईपीएल 2025 की बोली में शामिल रहेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और सनराइज़र्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल आईपीएल की बोली में शामिल रहेंगे.
आईपीएल के नियमों के मुताबिक़ कोई भी टीम अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. टीमों के पास यह विकल्प भी होता है कि वो अपने सभी खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दे.
टीम अपने खिलाड़ियों को बाद में अलग कीमत में खिलाड़ियों को ख़रीद सकती है. महंगी बोलियों की वजह से आईपीएल के कुछ खिलाड़ी नीलामी के बाद से ही चर्चा में बने रहते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों की नीलामी का पहला दिन कई खिलाड़ियों पर नोट बरसाने वाला रहा था.
मिचेल स्टार्क आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. मिचेल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.
जबकि पैट कमिंस को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.
आईपीएल नीलामी एक इवेंट है, जिसके ज़रिए दस आईपीएल टीमें आगामी टूर्नामेंट के लिए नए खिलाड़ियों को चुनती हैं. बीसीसीआई इस नीलामी का आयोजन करवाता है.
आईपीएल नीलामी का आयोजन पहली बार 2008 में हुआ था. इसके बाद से हर साल इसका आयोजन हो रहा है.
आईपीएल नीलामी है क्या? Getty Images अभिनेता शाहरुख़ ख़ान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैंनीलामी के लिए आने वाले खिलाड़ियों की संख्या तय नहीं है. हर नीलामी में खिलाड़ियों की संख्या अलग-अलग रही है.
ये संख्या इस पर निर्भर करती है कि कितने खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट बोर्ड से एनओसी लेकर नीलामी के लिए अपना नाम दिया है.
इसके बाद खिलाड़ियों को कई फैक्टर को ध्यान में रखते हुए शॉर्टलिस्ट किया जाता है. ये फैक्टर इस पर निर्भर करते हैं कि अलग-अलग तरह के कितने खिलाड़ी उनके पास हैं. खिलाड़ियों को खेलने के तरीक़े के आधार पर अलग-अलग पूल में डाला जाता है, जैसे विकेटकीपर, गेंदबाज़, बल्लेबाज़, अनकैप्ड आदि.
हर खिलाड़ी का बेस प्राइस तय होता है. इसी बेस प्राइस से उनकी बोली लगनी शुरू होती है. कोई भी टीम उस रकम से ज़्यादा की बोली लगाकर उस खिलाड़ी को ख़रीद सकती है.
अगर एक से ज़्यादा फ्रेंचाइज़ी उस खिलाड़ी को अपनी टीम में रखना चाहते हैं तो नीलामी शुरू होती है. अगर सबसे ज़्यादा बोली लगाने वाले को दूसरी टीमें चुनौती नहीं देतीं तो वो खिलाड़ी आख़िरी बोली लगाने वाली टीम में शामिल हो जाता है.
अगर किसी खिलाड़ी पर कोई भी बोली ना लगाए तो वो अनसोल्ड हो जाता है. सभी खिलाड़ियों के लिए बोली लगने के बाद, अनसोल्ड खिलाड़ियों का नाम फिर से लिया जाता है. टीमें उन्हें दूसरे दौर में ख़रीद सकती हैं.
आईपीएल टीम में मुख्य तौर पर तीन तरह के खिलाड़ी होते हैं. कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ी.
कैप्ड खिलाड़ी वो खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी होते हैं जिन्होंने खेल के किसी भी फॉर्मेट में कम से कम एक बार भारत की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया हो. यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 में से किसी एक में भी अपने देश के लिए खेला हो.
वहीं अनकैप्ड का मतलब ऐसे भारतीय खिलाड़ी, जो अपने देश के लिए इन तीनों में से किसी भी फॉर्मेट में न खेले हों. वो इंडियन फर्स्ट-क्लास सर्किट के घरेलू खिलाड़ी होते हैं जिन्होंने कभी भारत का प्रतिनिधत्व नहीं किया.
सभी नॉन-इंडियन खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी की श्रेणी में आते हैं. वो कैप्ड, अनकैप्ड या सहयोगी क्रिकेट देश के खिलाड़ी हो सकते हैं.
अंडर-19 के खिलाड़ी को अनकैप्ड श्रेणी में नहीं रखा जा सकता, जब तक कि उसने कोई फर्स्ट-क्लास या लिस्ट-ए क्रिकेट ना खेला हो.
तीनों तरह के खिलाड़ियों की आईपीएल नीलामी में कोई अंतर नहीं होता है. सिर्फ ये नियम है कि किसी भी टीम में विदेशी खिलाड़ी 8 से ज़्यादा नहीं हो सकते.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
शुक्रवार को आपका भाग्य कैसा रहेगा जरूर जानें
अरुणाचल सीमा पर मनी दिवाली, रिजिजू ने चीन के सैनिकों से भी की बात
विशाखापट्टनम में एसबीआई की मुख्य शाखा में लगी भीषण आग
अमेरिका और दुनियाभर में हिंदुओं की अनदेखी की, जो बाइडन और कमला हैरिस पर बरसे डोनाल्ड ट्रंप; लगाया गंभीर ये आरोप
शुक्रवार के दिन इन 6 राशि वालों को बहुत पैसा मिलेगा