महिला वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान कीट-पतंगों की वजह से खेल कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
मैदान पर उड़ रहे कीट-पतंगें खिलाड़ियों के सिर पर मंडरा रहे थे और आंखों में जा रहे थे, जिससे बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में दिक्कत हो रही थी.
इससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर कीटनाशक स्प्रे करती नज़र आईं.
अब खिलाड़ी मैदान से बाहर जा चुके हैं.
इस समय भारत ने 34 ओवर में चार विकेट खोकर 154 रन बनाए हैं. क्रीज़ पर जेमिमा रॉड्रिग्स 28 और दीप्ति शर्मा 2 रन बनाकर खेल रही हैं.


भारतीय टीम की ओर से हरलीन देओल ने सबसे ज़्यादा 46 रन बनाए.
ओपनर स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर फ़ातिमा सना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गईं, जबकि प्रतिका रावल ने 37 गेंदों पर 31 रन बनाए और सादिया इक़बाल की गेंद पर बोल्ड हुईं.
कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 रन बनाकर डायना बेग की गेंद पर सिदरा नवाज़ को कैच दे बैठीं.
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

मैच श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.
भारतीय प्लेइंग इलेवन: स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह
पाकिस्तानी प्लेइंग इलेवन: मुनीबा अली, सदफ़ शम्स, सिदरा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फ़ातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, डायना बेग, सिद्रा नवाज़ (विकेटकीपर), नाशरा संदू, सादिया इक़बाल
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)
You may also like
विदेशी छात्रों को अमेरिका से बेदखल करके ही मानेंगे ट्रंप, एडमिशन को लेकर ले आए ये नया 'फरमान'
(अपडेट) मप्रः मुख्यमंत्री सोमवार को जबलपुर में करेंगे दो महाविद्यालयों के नवीन शैक्षणिक भवन का लोकार्पण
अनूपपुर: जिले की 3 नगर परिषद गठन नियम विरूद्ध संविलियन, कार्रवाई पत्राचार तक सीमित
भगवान परशुराम का जीवन ज्ञान, साहस और मर्यादा का अद्भुत संगम : रेखा गुप्ता
खादी उत्सव 2025 में कॉलेज के छात्रों ने पेश किया फैशन शो